बंद हो जाएंगी आपकी PPF, पोस्ट ऑफिस स्कीम्स जैसी अन्य बचत योजनाएं, यदि नहीं किया ये जरूरी काम
Small Savings Schemes frozen: पोस्ट ऑफिस स्कीम्स जैसी छोटी बचत योजनाओं में निवेश किया है। यदि हां तो तुरंत चेक कर लें कि आपका आधार नंबर पोस्ट ऑफिस या बैंक में अपडेट है या नहीं। यदि इस डेट तक आधार नंबर नहीं दिया गया, तो आधार नंबर जमा होने तक आपके बचत योजनाओं के निवेश पर रोक लगा दी जाएगी।
छोटी बचत योजनाओं के लिए आधार और पैन अनिवार्य कर दिया गया है।
Small Savings Schemes frozen: क्या आपने भी वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS), PPF, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC), या अन्य पोस्ट ऑफिस स्कीम्स जैसी छोटी बचत योजनाओं में निवेश किया है। यदि हां तो तुरंत चेक कर लें कि आपका आधार नंबर पोस्ट ऑफिस या बैंक में अपडेट है या नहीं। इसके लिए आपके पास 30 सितंबर, 2023 तक का समय है। यदि इस डेट तक आधार नंबर नहीं दिया गया, तो आधार नंबर जमा होने तक आपके बचत योजनाओं के निवेश पर रोक लगा दी जाएगी।
पोस्ट ऑफिस के निवेश पर रोक लगने पर नहीं कर पाएंगे ये काम
- योजनाओं में मिलने वाला ब्याज रुक जाएगा
- अपने पीपीएफ या सुकन्या समृद्धि खातों में पैसा जमा करने में असमर्थ हो सकते हैं।
- निवेशक के बैंक खाते में मेच्योरिटी की राशि जमा नहीं की जाएगी।
- अकाउंट नंबर तब तक निष्क्रिय रहेगा जब तक आधार नंबर जमा नहीं किया जाता है।
वित्त मंत्रालय ने पीपीएफ, एनएससी और अन्य छोटी बचत योजनाओं के लिए आधार और पैन अनिवार्य कर दिया है। जिसकी आखिरी डेट 31 मार्च, 2023 तय की गई है। नोटिस ने मौजूदा निवेशकों के लिए आधार संख्या को भी अनिवार्य बना दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
November Inflation Inflation: रिटेल महंगाई नवंबर में घटकर 5.48 फीसदी पर पहुंची, खाने-पीने के दाम घटने का असर
Multibagger Stock under rs 200: 4 गुना पैसा करने वाले शेयर पर बड़ा अपडेट! 5.17 करोड़ का मामला
Reliance-Rosneft Deal: रिलायंस ने की रूसी तेल कंपनी के साथ ऐतिहासिक डील, रोज मिलेगा 5 लाख बैरल कच्चा तेल
Stock under 60: 60 रुपये से कम वाले इस बैंक के शेयर पर बड़ा अपडेट, 3000 करोड़ रुपये का है प्लान
Adani Group Shares: अडानी के शेयर बने रॉकेट, अमेरिका से आई इस खबर का दिखा असर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited