Yuzvendra Chahal Net Worth: कहां से कितनी कमाई करते हैं युजवेंद्र चहल, इतनी संपत्ति के हैं मालिक
22 दिसंबर 2020 को युजवेंद्र चहल ने धनश्री से शादी की थी और रिपोर्ट्स के अनुसार 4 साल 2 महीने बाद युजवेंद्र चहल और धनश्री एक दूसरे से अलग हो चुके हैं। भारतीय प्रीमियर लीग 2025 की मेगा ऑक्शन में युजवेंद्र चहल सबसे महंगे बिके खिलाड़ियों में से एक हैं। पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में युजवेंद्र चहल को खरीदा था। आइये जानते हैं कि युजवेंद्र चहल कहां से कितनी कमाई करते हैं और साथ ही उनकी कुल दौलत के बारे में जानते हैं।



युजवेंद्र चहल कहां से कितना कमाते हैं
Yuzvendra Chahal Net Worth: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक पर बांद्रा फैमिली कोर्ट ने मोहर लगा दी है। 22 दिसंबर 2020 को युजवेंद्र चहल ने धनश्री से शादी की थी और रिपोर्ट्स के अनुसार 4 साल 2 महीने बाद युजवेंद्र चहल और धनश्री एक दूसरे से अलग हो चुके हैं। पिछले 18 महीनों से धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल एक दूसरे से अलग रह रहे थे। भारतीय प्रीमियर लीग 2025 की मेगा ऑक्शन में युजवेंद्र चहल सबसे महंगे बिके खिलाड़ियों में से एक हैं। पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में युजवेंद्र चहल को खरीदा था। आइये जानते हैं कि युजवेंद्र चहल कहां से कितनी कमाई करते हैं और साथ ही उनकी कुल नेटवर्थ भी जानते हैं।
युजवेंद्र चहल की कमाई
युजवेंद्र चहल की कमाई के विभिन्न स्त्रोत हैं और BCCI के कॉन्ट्रैक्ट के अलावा उन्होंने IPL और ब्रैंड प्रमोशन से भी कमाई की है। युजवेंद्र चहल की कमाई के विभिन्न स्त्रोतों और उनसे हुई कमाई के बारे में नीचे बताया जा रहा है।
BCCI के कॉन्ट्रैक्ट
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने पिछले साल युजवेंद्र चहल को 2023-24 के दौरान 30 प्लेयरों के साथ किये गए सालाना कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था। लेकिन इससे पहले युजवेंद्र चहल BCCI के ग्रेड C कॉन्ट्रैक्ट में शामिल थे। आपको बता दें कि ग्रेड C कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ियों को BCCI द्वारा सालाना 1 करोड़ रुपये की सैलरी दी जाती है।
IPL से कितनी कमाई
इनसाइड स्पोर्ट के अनुसार 2011 से 2023 तक युजवेंद्र चहल ने IPL के 12 सीजन के दौरान कुल 37.7 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके साथ ही साल 2024 के दौरान राजस्थान रॉयल ने युजवेंद्र चहल को 6.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस तरह 2011 से 2024 तक युजवेंद्र चहल ने IPL से कुल 44.2 करोड़ रुपये की कमाई थी। गौरतलब है कि IPL 2025 में युजवेंद्र चहल को 18 करोड़ रुपये में खरीदा गया है और इस तरह IPL 2025 के बाद इस टूर्नामेंट से हुई उनकी कुल कमाई 62.2 करोड़ रुपये हो जाएगी।
ब्रैंड और प्रमोशन
BCCI के कॉन्ट्रैक्ट और IPL के अलावा युजवेंद्र चहल ने ब्रैंड और प्रमोशन से भी कमाई की है। युजवेंद्र चहल वीवो (Vivo), नाईक (Nike), बूम 11 (Boom 11) और फैंटा (Fanta) जैसे कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ब्रैंड्स से जुड़े हुए हैं। ब्रैंड से कमाई करने के साथ-साथ युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया से भी कमाई करते हैं। चहल, सोशल मीडिया पर प्रमोशनल कंटेंट शेयर करके भी पैसा कमाते हैं। इन स्त्रोतों के माध्यम से वो कितना कमाते हैं, यह स्पष्ट नहीं है।
युजवेंद्र चहल का घर और कारें
युजवेंद्र चहल को महंगी कारों का भी काफी शौक है। हाल-फिलहाल में उन्होंने एक मर्सिडीज C क्लास कार खरीदी थी जिसकी कीमत लगभग 70 लाख रुपये है। इसके अलावा युजवेंद्र चहल के पास पॉर्श कायेन S (लगभग 2 करोड़ रुपये), रोल्स रॉयस चेरियट (लगभग 7 करोड़ रुपये) और एक लैंबॉर्गिनी सेंटेनारियो (लगभग 16 करोड़ रुपये) स्पोर्ट्सकार भी मौजूद है। युजवेंद्र चहल हरियाणा स्थित गुरुग्राम के एक लग्जरी घर में रहते हैं।
धनश्री की नेटवर्थ और एलिमनी
धनश्री वर्मा पेशे से डॉक्टर और कोरियोग्राफर हैं। इतना ही नहीं, इन्स्टाग्राम पर धनश्री के लगभग 62 लाख फॉलोवार्स भी हैं। रिपोर्ट के अनुसार धनश्री वर्मा की कुल नेटवर्थ लगभग 24 करोड़ रुपये है। माना जा रहा है कि युजवेंद्र चहल को तलाक की एलिमनी के रूप में 60 करोड़ रुपये धनश्री वर्मा को देने होंगे। हालांकि आधिकारिक तौर पर तलाक की रकम की पुष्टि नहीं हुई है। एलिमनी उस रकम को कहा जाता है जो तलाक के दौरान या बाद में एक पार्टनर (पुरुष या महिला) द्वारा दूसरे पार्टनर (पुरुष या महिला) को दी जाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें
Gold-Silver Price Today 31 March 2025: ईद के दिन क्या है सोने-चांदी का रेट, देखें अपने शहर का भाव
Eid-ul-Fitr 2025, Stock Market Holiday Today: क्या आज ईद के दिन शेयर बाजार खुला है या बंद? देखें छुट्टियों की लिस्ट
Bank Holiday Today: क्या आज ईद पर 31 मार्च 2025 को बैंक खुले हैं या बंद? देखें RBI की छुट्टियों की लिस्ट
Haldiram-Temasek Deal: आखिरकार हल्दीराम को मिल गया खरीदार ! सिंगापुर की टेमासेक करेगी ₹8000 Cr का निवेश
Indian Mineral Production: FY25 में भारत के खनिज उत्पादन में दर्ज हुई रिकॉर्ड बढ़ोतरी, सीसा-लौह अयस्क-रिफाइंड कॉपर का प्रोडक्शन उछला
देशभर में ईद का जश्न शुरू, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, PM मोदी और CM योगी समेत तमाम नेताओं ने दी मुबारकबाद
Google time travel feature: गूगल करा रहा टाइम ट्रैवल, दिखेगी अनोखी दुनिया, जान लें तरीका
JEE Main Admit Card 2025: 7 से 9 अप्रेल की परीक्षा के लिए जेईई मेन एडमिट कार्ड jeemain.nta.nic.in पर, ऐसे करें डाउनलोड
कैंसर का अंत करने के लिए रूस ने तैयार की वैक्सीन, बीमारी को जड़ से खत्म करने का दावा, जानें कितना कारगर होगा टीका
Chaiti Chhath Puja Geet: पहिले पहिल हम कईनी, छठी मईया व्रत तोहर...यहां देखें चैती छठ पर्व के गीत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited