Zappfresh IPO: जैपफ्रेश ने IPO के लिए SEBI के पास किया आवेदन, बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगी कंपनी

Zappfresh IPO: जैपफ्रेश के फाउंडर दीपांशु मनचंदा ने कहा, ‘‘ हमें बीएसई एसएमई मंच पर सूचीबद्ध होने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम उठाने पर गर्व है, जो पारदर्शिता, जवाबदेही और ग्रोथ के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’

Zappfresh applied to SEBI for IPO

Zappfresh applied to SEBI for IPO

मुख्य बातें
  • जैपफ्रेश लाएगी IPO
  • सेबी के पास किया अप्लाई
  • बेचेगी 59.06 लाख शेयर
Zappfresh IPO: ऑनलाइन मीट बेचने वाली कंपनी जैपफ्रेश ने आईपीओ (IPO) के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) या SEBI के पास आवेदन कर दिया है। जैपफ्रेश ने बुधवार को बयान में कहा, इसने बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने के लिए सेबी के पास दस्तावेज दाखिल किए हैं। कंपनी के आईपीओ में 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 59.06 लाख फ्रेश शेयर बेचे जाएंगे। इसमें कोई ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल नहीं है।
ये भी पढ़ें -

एक और कंपनी ने किया IPO के लिए आवेदन

जैपफ्रेश के फाउंडर दीपांशु मनचंदा ने कहा, ‘‘ हमें बीएसई एसएमई मंच पर सूचीबद्ध होने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम उठाने पर गर्व है, जो पारदर्शिता, जवाबदेही और ग्रोथ के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’
इस बीच, पर्यावरण इंजीनियरिंग समाधान कंपनी कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये फंड जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास दोबारा दस्तावेज दाखिल किए हैं।

कैसा होगा कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स का आईपीओ

कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स के आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, प्रस्तावित आईपीओ में 192.3 करोड़ रुपये के नए शेयर और 51.94 लाख शेयरों की बिक्री ओएफएस के जरिए की जाएगी। यह कंपनी का पब्लिक होने का दूसरा प्रयास है।
इससे पहले इसने 2022 में सेबी के पास दस्तावेज दाखिल किए थे और उसे आईपीओ के लिए मंजूरी भी मिल गई थी। हालांकि, इसके बाद कंपनी ने अपना आईपीओ जारी नहीं किया था। (इनपुट - भाषा)
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited