Zee-Sony Merger: सोनी के साथ मर्जर को लेकर फिर शुरू हुई चर्चा से 8% मजबूत हुआ जी का शेयर, जानें कहां पहुंची बातचीत

Zee-Sony Merger Update: जी अगले 1-2 दिन में सोनी को सूचित करेगा कि वह उसकी शर्तों को स्वीकार करने और डील पूरी करने के आगे बढ़ने को तैयार है या नहीं। इससे पहले 23 जनवरी को, ज़ी के शेयर 33% गिरकर 52-सप्ताह के निचले स्तर 152.5 रुपये पर आ गए थे, जो इसके शेयर के इतिहास में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट थी।

ज़ी-सोनी विलय पर फिर शुरू हुई चर्चा

मुख्य बातें
  • जी का शेयर 8 फीसदी उछला
  • सोनी के साथ मर्जर को लेकर फिर शुरू हुई चर्चा
  • एक महीने में जी का शेयर 24% उछला

Zee-Sony Merger Update: कर्ज में डूबी जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के शेयर मंगलवार को 8% से अधिक चढ़कर 193 रुपये के स्तर पर बंद हुए। दरअसल पिछले महीने 10 अरब डॉलर की डील रद्द होने के बाद मीडिया हाउस ने सोनी ग्रुप के साथ विलय के लिए फिर से बातचीत शुरू की है। जी ने अपने विलय के आखिरी प्रयास में सोनी ग्रुप कॉर्प के साथ फिर से चर्चा शुरू की है। दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों ने मुंबई में कई लोकेशनों पर बैठकें की हैं और पिछले करीब 15 दिनों में डील को पूरा करने के प्रयासों में तेजी भी आई है। इसी खबर से आज जी का शेयर 178.65 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 187.70 रु पर खुला और कारोबार के दौरान 199.85 रु का टॉप स्तर छूकर अंत में 14.35 रु या 8.03 फीसदी की मजबूती के साथ 193 रु पर बंद हुआ। इस रेट पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 18,538.02 करोड़ रु है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें -

संबंधित खबरें
End Of Feed