Zee share price: जी एंटरटेनमेंट के शेयरों में भूचाल, एक रिपोर्ट के बाद 10 फीसदी टूटा मीडिया कंपनी का स्टॉक

zee entertainment share Price Today: रिपोर्ट के बाद मंगलवार की सुबह जी एंटरटेनमेंट के शेयरों में 10 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई। जी एंटरटेनमेंट के शेयर 277.45 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले आज 10 फीसदी टूटकर 249.75 रुपये पर लोअर सर्किट के साथ ओपन हुए।

zee sony merger deal

zee sony merger deal

ZEE Entertainment Share Price Today: आज सुबह स्टॉक मार्केट के खुलने के साथ ही जी एंटरटेनमेंट के शेयर बुरी तरह से टूट गए। बीते दिन आई एक रिपोर्ट में कहा गया कि सोनी ग्रुप के साथ प्रस्तावित जी एंटरटेनमेंट का मर्जर रद्द हो सकता है। इस रिपोर्ट के बाद मंगलवार की सुबह जी एंटरटेनमेंट के शेयरों में 10 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई। जी एंटरटेनमेंट के शेयर 277.45 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले आज 10 फीसदी टूटकर 249.75 रुपये पर लोअर सर्किट के साथ ओपन हुए।

छह महीने में आई थी इतनी तेजी

आंकड़ों के अनुसार, 9 जनवरी को जी एंटरटेनमेंट के 340 करोड़ रुपये के वैल्यू के लगभग 1.35 करोड़ शेयर या 1.4 प्रतिशत इक्विटी 252 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बदल गए। पिछले छह महीनों में ब्रॉडकास्टिंग कंपनी के स्टॉक में निफ्टी मीडिया इंडेक्स में 10 प्रतिशत की फीसदी के मुकाबले सिर्फ 6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसके पीछे की वजह डील को लेकर अनिश्चितता बताई जा रही है।

रद्द हो सकती है मर्जर

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोनी ग्रुप जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के साथ अपनी भारतीय यूनिट के मर्जर समझौते को रद्द करने की योजना बना रहा है। इस डील के बारे में जानकारी रखने वाले लोगों के हवाले से ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सोनी समूह नेतृत्व के मुद्दे पर डील को रद्द करना चाहता है। मर्जर के बाद कंपनी का नेतृत्व जी के CEO पुनीत गोयनका करेंगे या नहीं, इस बात का हल अभी तक नहीं निकल पाया है।

नोटिस दाखिल कर सकती है सोनी

सोनी ने डील क्लोज करने की डेडलाइन 20 जनवरी से पहले नोटिस दाखिल करने की योजना बनाई है। इसमें कहा गया है कि विलय के लिए आवश्यक कुछ शर्तों को पूरा नहीं किया गया है। हालांकि, दोनों पक्ष इस पर चर्चा कर रहे हैं और समय सीमा से पहले भी कोई समाधान निकल सकता है। दिसंबर में दोनों कंपनियों को विलय को पूरा करने के लिए एक महीने का समय दिया गया था। विलय के बाद जी एंटरटेनमेंट और सोनी 10 अरब डॉलर की एक दिग्गज मीडिया कंपनी बनकर उभर सकती है। लेकिन डील को लेकर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited