Zee Entertainment Share Price: SEBI के 2000 करोड़ की गड़बड़ी का खुलासा करने से टूटा जी का शेयर, आई 10% की गिरावट

Zee Entertainment Share Price: जी के फाउंडरों की जांच में सेबी ने पाया कि कंपनी से लगभग 20 अरब रुपये का हेरफेर किया गया हो सकता है। यह सेबी जांचकर्ताओं के शुरुआत अनुमान से लगभग दस गुना अधिक है।

Zee Entertainment Share Price

जी एंटरटेनमेंट का शेयर गिरा

मुख्य बातें
  • जी के शेयर में भारी गिरावट
  • सेबी ने किया 2000 करोड़ की गड़बड़ी का खुलासा
  • अभी और बढ़ सकती है ये रकम

Zee Entertainment Share Price: जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयर में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। करीब 10 बजे कंपनी का शेयर 20.50 रु या 10.62 फीसदी की गिरावट के साथ 172.50 रु पर है। इस रेट पर कंपनी की मार्केट कैपिटल करीब 16,568.96 करोड़ रु है। जी का शेयर आज 193 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 173.70 रु पर खुला। बता दें कि जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) की जांच के दायरे में है। सेबी ने जांच में जी के खातों में 241 मिलियन डॉलर (करीब 2000 करोड़ रु) की गड़बड़ी का खुलासा किया है।

ये भी पढ़ें -

LIC Dividend Record Date: 3 महीनों में एलआईसी ने दिया 70% रिटर्न, अब देने जा रही डिविडेंड, जानिए रिकॉर्ड डेट

कैसे हुई है गड़बड़ी

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक जी के फाउंडरों की जांच में सेबी ने पाया कि कंपनी से लगभग 20 अरब रुपये का हेरफेर किया गया हो सकता है। यह सेबी जांचकर्ताओं के शुरुआत अनुमान से लगभग दस गुना अधिक है।

और बढ़ सकती है हेरा-फेरी की राशि

जिस राशि का खुलासा हुआ है हेरा-फेरी का अमाउंट उससे भी ज्यादा हो सकता है। सेबी द्वारा कंपनी के अधिकारियों के जवाबों की समीक्षा के बाद इसमें बदलाव हो सकता है। सेबी ने जी के फाउंडर्स सुभाष चंद्रा, उनके बेटे पुनीत गोयनका और कुछ बोर्ड सदस्यों सहित वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाया है।

सोनी के साथ फिर शुरू हुई मर्जर को लेकर बातचीत

पिछले महीने 10 अरब डॉलर की डील रद्द होने के बाद मीडिया हाउस ने सोनी ग्रुप के साथ विलय के लिए फिर से बातचीत शुरू की है। जी ने अपने विलय के आखिरी प्रयास में सोनी ग्रुप कॉर्प के साथ फिर से चर्चा शुरू की है। दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों ने मुंबई में कई लोकेशनों पर बैठकें की हैं और पिछले करीब 15 दिनों में डील को पूरा करने के प्रयासों में तेजी भी आई है।

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार जी अगले 1-2 दिन में सोनी को सूचित करेगा कि वह उसकी शर्तों को स्वीकार करने और डील पूरी करने के आगे बढ़ने को तैयार है या नहीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited