Zenith Drugs IPO: खुल गया जेनिथ ड्रग्स का आईपीओ, 22 फरवरी तक निवेश का मौका, जानें कितना है GMP

Zenith Drugs IPO: जेनिथ ड्रग्स लिमिटेड का आईपीओ सोमवार 19 फरवरी 2024 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इसका आईपीओ 22 फरवरी 2024 को बंद होगा। कंपनी के शेयर की लिस्टिंग 27 फरवरी 2024 को होगी।

जेनिथ ड्रग्स का आईपीओ खुला

मुख्य बातें
  • खुल गया जेनिथ ड्रग्स का आईपीओ
  • 22 फरवरी तक निवेश का मौका
  • 15 रु है जीएमपी

Zenith Drugs IPO: जेनिथ ड्रग्स लिमिटेड का आईपीओ सोमवार 19 फरवरी 2024 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इसका आईपीओ 22 फरवरी 2024 को बंद होगा। कंपनी के शेयर की लिस्टिंग 27 फरवरी 2024 को होगी। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 75-79 रु का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 40.68 करोड़ रु जुटाएगी। ये एक एसएमई आईपीओ है। इसके आईपीओ में लॉट साइज 1,600 शेयरों की है। यानी आपको कम से कम 1600 और फिर इसी की गुणा में शेयरों के लिए आवेदन करना होगा। आगे चेक करें इसका जीएमपी (ग्रे-मार्केट प्रीमियम) कितना है।

ये भी पढ़ें -

कितना है जीएमपी

आईपीओ वॉच के अनुसार जेनिथ ड्रग्स का जीएमपी 15 रु है। इसकी लिस्टिंग मौजूदा जीएमपी के आधार पर 94 रु पर हो सकती है। यानी अगर इसका फाइनल आईपीओ 79 रु भी फिक्स होता है तो ये लिस्टिंग पर 19 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

End Of Feed