Zensar Tech Share : IT सेक्टर के इस स्टॉक में कहां बनेंगे कमाई के मौके? एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और Stop-Loss

Zensar Tech Share Price : Zensar Tech में तकनीकी रूप से स्टॉक में एक ट्रायंगल पैटर्न बना है। आने वाले दिनों में ये पैटर्न या तो कंसोलिडेशन है, जो कि ऊपर की तरफ ब्रेक आउट हो सकता है। अगर ऐसा हुआ तो ये स्टॉक करीब 825 रुपये 845 रुपये के भाव तक आराम से कारोबार कर सकता है।

Zensar Tech Share Price Target.

Zensar Tech Share Price Target: आईटी सेक्टर के Zensar Technologies के स्टॉक में अच्छी खासी तेजी देखने को मिल रही है। इस स्टॉक निवेशकों को आगे कौन सी रणनीति अपनानी चाहिए, इस बारे में ET Now Swadesh के खास शो में मार्केट एक्सपर्ट ने अपनी राय दी है।

Zensar Tech Share Price Target

आईटी स्पेस से निवेशक Zensar Tech के स्टॉक को खरीद सकते हैं। मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि तकनीकी रूप से स्टॉक में एक ट्रायंगल पैटर्न बना है। आने वाले दिनों में ये पैटर्न या तो कंसोलिडेशन है, जो कि ऊपर की तरफ ब्रेक आउट हो सकता है। अगर ऐसा हुआ तो ये स्टॉक करीब 825 रुपये 845 रुपये के भाव तक आराम से कारोबार कर सकता है।
इस स्टॉक में निवेशक 775 रुपये का स्टॉप लॉस लगा सकते हैं। वहीं, स्टॉक में टारगेट प्राइस 825 रुपये से 845 रुपये प्रति शेयर रहेगा।
End Of Feed