Zepto Founder: जेप्टो के फाउंडर का बड़ा बयान, 'सिर्फ पैसा कमाने की चाहत नहीं बल्कि ट्रांसफॉर्मेटिव कंपनी बनाने का जुनून से मिली सफलता'

Zepto Founder: जेप्टो के को-फाउंडर आदित पालिचा ने कहा, ‘‘ हम जो (मंच) बना रहे हैं, उससे हमें प्यार है। हम दिन-रात काम करते हैं, हम जो बना रहे हैं, उसके बारे में हम वास्तव में बेहद उत्साहित हैं। यह वास्तव में पैसे या पर्सनल एसेट के बारे में नहीं है...हम स्पष्ट रूप से सप्ताह में 80-100 घंटे काम करते हैं..’’।

Zepto Co-Founder Aadit Palicha

जेप्टो के फाउंडर का बड़ा बयान

मुख्य बातें
  • जेप्टो के फाउंडर का बड़ा बयान
  • बताया कैसी मिलती सफलता
  • दिन-रात करते हैं काम

Zepto Founder: जेप्टो के को-फाउंडर और सीईओ आदित पालिचा ने सोमवार को कहा कि महज पैसा कमाने की चाहत नहीं बल्कि परिवर्तनकारी कंपनी बनाने का जुनून जेप्टो की सफलता का कारण बना। जेप्टा की मार्केट वैल्युएशन पांच अरब अमेरिकी डॉलर है। 22 वर्षीय उद्यमी के अनुसार हफ्ते में 80-100 घंटे काम करने के बावजूद जेप्टो कंपनी वित्तीय लाभ से नहीं, बल्कि उनके द्वारा बनाए जा रहे प्लेटफॉर्म के प्रति उत्साह से प्रेरित है।

ये भी पढ़ें -

Best Mobiles For Gaming: Poco F6 से लेकर Xiaomi 14 Civi तक, गेम खेलने के लिए 40,000 रु से कम दाम वाले बेस्ट एंड्रॉइड फोन

दिन-रात करते हैं काम

पालिचा ने कहा, ‘‘ हम जो (मंच) बना रहे हैं, उससे हमें प्यार है। हम दिन-रात काम करते हैं, हम जो बना रहे हैं, उसके बारे में हम वास्तव में बेहद उत्साहित हैं। यह वास्तव में पैसे या पर्सनल एसेट के बारे में नहीं है...हम स्पष्ट रूप से सप्ताह में 80-100 घंटे काम करते हैं..’’।

पढ़ाई बीच में छोड़ी

स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से पढ़ाई बीच में छोड़ने वाले पालिचा ने कहा, ‘‘ एक निश्चित पड़ाव पर पैसा महत्वहीन हो जाता है।’’ उन्होंने कहा कि जहां कई वैश्विक इंटरनेट कंपनियों का मूल्यांकन अरबों डॉलर तक पहुंच गया है, वहीं भारत में अब भी ऐसे परिणाम आना बाकी हैं।

‘क्विक-कॉमर्स यूनिकॉर्न’ पर क्या बोले पालिचा

पालिचा ने साथ ही कहा कि ‘क्विक-कॉमर्स यूनिकॉर्न’ अपने ग्राहकों को व्यक्तिगत उपयोगकर्ता अनुभव प्रदान करने के लिए अपनी खोज कार्यक्षमताओं तथा ग्राहक सेवा में कृत्रिम मेधा (एआई) को एकीकृत करने पर काम कर रही है। (इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited