Upcoming IPO: Zepto लाएगी IPO ! बैंकरों के साथ बातचीत शुरू, जानें कब मिलेगा निवेश का मौका

Zepto IPO: जेप्टो आईपीओ लाएगी। कंपनी ने बैंकरों के साथ बातचीत शुरू कर दी है। इसका आईपीओ अगले साल आ सकता है।

जेप्टो आईपीओ लॉन्च करेगी

मुख्य बातें
  • Zepto लाएगी IPO
  • अगले साल आ सकता है पब्लिक इश्यू
  • बैंकरों से कर रही चर्चा
Zepto IPO: पिछले दो महीनों में प्राइवेट इंवेस्टर्स से करीब 1 बिलियन डॉलर (करीब 8400 करोड़ रु) जुटाने वाली क्विक-कॉमर्स फर्म जेप्टो ने आईपीओ (IPO) के लिए मॉर्गन स्टेनली और गोल्डमैन सैक्स समेत टॉप वॉल स्ट्रीट बैंकरों के साथ बातचीत शुरू कर दी है। मुंबई स्थित यह स्टार्टअप अगले साल अगस्त तक शेयरों की संभावित लिस्टिंग के लिए घरेलू निवेश बैंकों से भी बात कर रहा है। हालांकि इसका आईपीओ प्लान भारत में इसके वापस आने पर निर्भर करेगा। दरअसल जेप्टो सिंगापुर से भारत में अपना हेडक्वार्टर ट्रांसफर करने की प्रोसेस में है और हाल ही में वापस आए भारतीय स्टार्टअप्स के एक बड़े समूह में शामिल हो गया है।
ये भी पढ़ें -

अगले साल कब आएगा आईपीओ

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार अगले साल जेप्टो के आईपीओ की समयसीमा फ्लिपिंग बैक प्रोसेस (वापस आने) पर निर्भर करेगी। मगर कंपनी की आकांक्षा अगले साल तक लिस्ट होने की है। जेप्टो की प्रतिद्वंद्वी इंस्टामार्ट की पैरेंट कंपनी स्विगी भी इस साल के अंत में 1.25 बिलियन डॉलर (करीब 10500 करोड़ रु) के आईपीओ के साथ पब्लिक मार्केट में उतरने की तैयारी कर रही है।
End Of Feed