गुड न्यूज: अब इस क्रेडिट कार्ड से UPI ट्रांजैक्‍शन करने पर आपको नहीं देना होगा चार्ज!

देश में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी यूपीआई के जरिए लेनदेन काफी बढ़ गया है। पिछले महीने, सितंबर में इसके जरिए 11 लाख करोड़ रुपये मूल्य के पेमेंट किए गए थे।

UPI ट्रांजैक्‍शन पर RuPay क्रेडिट कार्ड धारकों को नहीं देना होगा चार्ज!

मुख्य बातें
  • सितंबर में यूपीआई के जरिए कुल 768 करोड़ लेनदेन किए गए थे।
  • अगस्त की तुलना में पिछले महीने यूपीआई लेनदेन में वृद्धि हुई है।
  • अगस्त में यूपीआई के माध्यम से कुल 657.9 करोड़ लेनदेन हुए थे।

नई दिल्ली। अगर आपके पास भी रुपे क्रेडिट कार्ड (RuPay Credit Card) है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब आपको यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी UPI के जरिए ट्रांजैक्‍शन करने पर कोई चार्ज नहीं देना होगा। हालांकि, इस छूट के लिए ट्रांजैक्‍शन की लिमिट 2,000 रुपये है। इसका लाभ ग्राहकों और व्यापारियों को होगा। इस संदर्भ में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने घोषणा की है कि यूपीआई पर रुपे क्रेडिट कार्ड पर 2,000 रुपये तक का लेनदेन मुफ्त होगा, यानी इसकी मर्चेंट फीस शून्य होगी।

2,000 रुपये से ज्यादा के लेन-देन पर लगेगा चार्ज

इसे यूपीआई का इस्तेमाल करने वाले सभी मर्चेंट्स द्वारा अलग से ऑनबोर्ड किए बिना स्वीकार किया जाएगा। इससे कई बिजनेस अवसर खुलेंगे, जो पहले अस्तित्व में नहीं थे। इस संदर्भ में सूत्रों ने टीओआई को बताया कि तकनीकी रूप से, बैंक 26 करोड़ UPI यूजर्स के लिए सुरक्षित क्रेडिट कार्ड जारी कर सकते हैं। 2000 रुपये तक का 'शून्य एमडीआर' छोटे व्यापारियों को क्रेडिट कार्ड के दायरे में लाएगी। एमडीआर मर्चेंट डिस्काउंट रेट है। यह दुकानदार द्वारा क्रेडिट कार्ड से भुगतान की सुविधा के लिए बैंक को भुगतान की जाने वाली फीस होती है। हालांकि, 2,000 रुपये से ज्यादा के लेन- देन पर रुपे क्रेडिट कार्ड पर लागू मौजूदा इंटरचेंज शुल्क लगता रहेगा।

End Of Feed