Zerodha Forex Trading: 5 अप्रैल से पहले FX Derivative पॉजिशन बंद कर लें जेरोधा कस्टमर्स, जानें कैसे बना पाएंगे नई पॉजिशन

Zerodha Forex Trading: जेरोधा के ऐलान के बाद संभावना जताई जा रही है कि इससे मार्केट के बहुत से ट्रेडर्स बाहर हो सकते हैं। इससे डेली करेंसी ट्रेडिंग की वैल्यू भी घट सकती है, जो फिलहाल 5 अरब डॉलर पहुंच रही है।

जेरोधा कस्टमर्स के लिए बड़ी खबर

मुख्य बातें
  • एफएक्स डेरिवेटिव पॉजिशन बंद कर लें जेरोधा कस्टमर्स
  • 5 अप्रैल से पहले बंद करनी होगी पॉजिशन
  • नई पॉजिशन के लिए होगा नया नियम
Zerodha Forex Trading: स्टॉक ब्रोकिंग फर्म जेरोधा ने अपने ग्राहकों से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नए नियमों का पालन करने के लिए 5 अप्रैल से पहले एफएक्स डेरिवेटिव पॉजिशन बंद करने के लिए कहा है। जेरोधा ने कहा है कि आरबीआई दिशानिर्देशों के अनुसार ट्रेडर्स को स्टॉक एक्सचेंज पर करेंसी डेरिवेटिव में ट्रेड करने के लिए अंडरलाइंग करेंसी में निवेश करना होता है। फर्म ने कहा है कि आरबीआई के नियमों का पालन करने के लिए 05 अप्रैल 2024 से पहले अपनी ओपन पॉजिशन को क्लोज कर लें।
ये भी पढ़ें -

क्या होगा असर

जेरोधा के ऐलान के बाद संभावना जताई जा रही है कि इससे मार्केट के बहुत से ट्रेडर्स बाहर हो सकते हैं। इससे डेली करेंसी ट्रेडिंग की वैल्यू भी घट सकती है, जो फिलहाल 5 अरब डॉलर पहुंच रही है। 4 अप्रैल से लागू इस फैसले के बाद यूजर्स अपनी मौजूदा पॉजिशन से बाहर निकल सकते हैं लेकिन उन्हें करेंसियों में नई पॉजिशन लेने की अनुमति नहीं होगी।
End Of Feed