सबसे युवाअरबपति की ये बातें बदल देंगी पैसे पर आपका नजरिया, इसे दौलत भी खरीद नहीं सकती
अभी हाल ही में Forbes Billionaires 2023 की लिस्ट में शामिल हुए जेरोधा के फाउंडर नितिन कामत की सफलता के पीछे कुछ खास लोगों का अहम योगदान है। नितिन ने खुद उन लोगों के बारे में जानकारी दी है। इसके अलावा, नितिन के कुछ ऐसे कोट्स भी काफी चर्चा में हैं, जो एक छोटे व्यापारी में बड़ा बिजनेसमैन बनने के लिए जोश भर देंगे।
नितिन कामत ने अपने भाई निखिल कामत के साथ मिलकर स्टार्टअप के रूप में स्टॉक ब्रोकिंग फर्म जेरोधा की स्थापना की थी
- स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी जेरोधा के फाउंडर हैं नितिन कामत
- भारत की सबसे बड़ी स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी बन गई है जेरोधा
- नितिन के कोट्स आपको सफल बनाने में बड़ा रोल निभा सकते हैं
Forbes Billionaires 2023 की लिस्ट में ताजा एंट्री पाने वाले नितिन कामत की आज दुनियाभर में चर्चा हो रही है। नितिन कामत ने अपने भाई निखिल कामत के साथ मिलकर Zerodha नाम से स्टार्टअप के रूप में स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी की शुरुआत की थी। आज कामत भाइयों की ये कंपनी भारत की सबसे बड़ी स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी बन चुकी है।
नितिन कामत की सफलता के पीछे उनका बेहतर स्वास्थ्य और कमाल की फिटनेस है। लेकिन शायद आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत के इस अरबपति को फिटनेस के लिए 6 खास लोगों से प्रेरणा मिली। लिहाजा, आज नितिन कामत और उनकी कंपनी जेरोधा जहां भी हैं, उसमें इन 6 लोगों का भी बहुत बड़ा योगदान है। उनका कहना है कि पैसा अच्छी सेहत नहीं खरीद सकता है।
नितिन कामत ने शुक्रवार, 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर अपनी फिटनेस के प्रेरणास्त्रोत के बारे में जानकारी दी। इस लिस्ट में वीनू माधव का नाम भी शामिल है जो जेरोधा के सीओओ हैं।
लिस्ट में दूसरा नाम कार्तिक रंगप्पा का है, जो जेरोधा में एजुकेशन सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट हैं। उन्होंने अपने प्रेरणास्त्रोतों की लिस्ट में विष्णु एस. का नाम भी शामिल किया, जो कंपनी में प्रोग्रामर हैं।
नितिन की शानदार फिटनेस में टेकप्रेन्योर दिलीप कुमार और वोलानो एंटरटेनमेंट के को-फाउंडर अदनान अदीब का भी बड़ा रोल है। कामत ने इस लिस्ट में अपनी पत्नी सीमा पाटिल का भी नाम शामिल किया है, जिन्होंने दिसंबर 2022 में स्टेज 2 के ब्रेस्ट कैंसर को मात दी थी।
सफलता की सीढ़ियों पर तेजी से आगे बढ़ रहे नितिन कामत के कुछ ऐसे कोट्स हैं, जो एक छोटे व्यापारी को बड़ा बिजनेसमैन बनने के लिए जोश से भर सकता है। नितिन का मानना है कि 'सफल होने के लिए इंसान को अपना 101% योगदान देना होगा, सफलता का कोई शॉर्ट-कट नहीं होता।'
उनका कहना है कि 'कभी भी पैसे के पीछे मत भागो, पैसे को अपनी ओर बहने दो।' नितिन ने एक बार कहा था कि 'स्टॉक ट्रेडर्स दो तरह के होते हैं। एक वो जो पैसा बनाते हैं और एक वो जो पैसा नहीं बनाते। ट्रेडिंग से पैसे बनाना पवित्र ग्रेल की तलाश करने जैसा है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें
Kalyan Jewellers share: कल्याण ज्वेलर्स के शेयर में गिरावट, क्या बजट 2025 से मिलेगा बड़ा बूस्ट? एक्सपर्ट ने कही ये बड़ी बात
कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 10% बढ़कर 4701 करोड़ रुपये हुआ
Reliance Jio Coin: क्या मुकेश अंबानी की RIL की क्रिप्टोकरेंसी में एंट्री? जियोकॉइन की चर्चा तेज, जानिए डिटेल
जेएसडब्ल्यू समूह की अपनी वाहन कंपनी बनाने की तैयारी, 1 अरब डॉलर का निवेश
New Income Tax Bill: बजट सत्र में नया इनकम टैक्स बिल लाएगी मोदी सरकार! जानें क्या-क्या हो सकते हैं बदलाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited