Nithin Kamath: जेरोधा के को-फाउंडर नितिन कामत को आया था हार्ट अटैक, जानें कितनी दौलत के हैं मालिक
Nithin Kamath: नितिन ने अपने भाई निखिल कामत के साथ मिलकर किफायती ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म जेरोधा की स्थापना की थी। यह प्लेटफॉर्म तेजी से कामयाबी की दिशा में बढ़ा है। नितिन कामत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट लिखकर बताया कि उन्हें कुछ हफ्ते पहले स्टोक आया था।
Zerodha Co Founder Nitin Kamath
नितिन कामत ने बताई अपनी हालत
उन्होंने बताया कि स्ट्रोक आने के बाद उनका चेहरा थोड़ा एक तरफ झुक गया है और पढ़ने-लिखने में भी दिक्कत हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने तीन से छह महीनों में पूरी तरह ठीक हो जाने की उम्मीद भी जताई। कामत ने कहा कि चेहरा एक तरफ काफी झुक गया था और मैं लिख-पढ़ भी नहीं पा रहा था। लेकिन अब झुके हुए चेहरे में कमी आई है और अब पढ़-लिख भी ले रहा हूं। एकदम खोया-खोया रहने की जगह अब थोड़ा चौकस हो गया हूं। इस तरह तीन से छह महीनों में पूरी तरह ठीक हो जाऊंगा।
भाई के साथ शुरू किया था जेरोधा
नितिन ने अपने भाई निखिल कामत के साथ मिलकर किफायती ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म जेरोधा की स्थापना की थी। यह प्लेटफॉर्म तेजी से कामयाबी की दिशा में बढ़ा है। हालांकि, नितिन ने इस बात पर आश्चर्य भी जताया कि उनके जैसा फिट और सेहत को लेकर जागरूक व्यक्ति स्ट्रोक की चपेट में किस तरह आ सकता है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर के मुताबिक आपको यह जानना जरूरी होता है कि आपको कब अपनी कामकाजी व्यस्तता को कम-ज्यादा करने की जरूरत है।
कितनी है नेटवर्थ
दिसंबर, 2023 में नितिन कामत को पुनर्गठित राष्ट्रीय स्टार्ट-अप सलाहकार परिषद का एक गैर-आधिकारिक सदस्य नामित किया गया था। 5 अक्टूबर 1979 को कर्नाटक के शिमोगा में जन्मे नितिन कामत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहते हैं। उन्हेांने कंप्यूटर साइंस में BE की डिग्री हासिल की है। नितिन की नेटवर्थ 5.4 अरब डॉलर है। साल 2008 में नितिन कामत की शादी सीमा पाटिल से हुई थी। दोनों को एक बेटा भी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 10% बढ़कर 4701 करोड़ रुपये हुआ
Reliance Jio Coin: क्या मुकेश अंबानी की RIL की क्रिप्टोकरेंसी में एंट्री? जियोकॉइन की चर्चा तेज, जानिए डिटेल
जेएसडब्ल्यू समूह की अपनी वाहन कंपनी बनाने की तैयारी, 1 अरब डॉलर का निवेश
New Income Tax Bill: बजट सत्र में नया इनकम टैक्स बिल लाएगी मोदी सरकार! जानें क्या-क्या हो सकते हैं बदलाव
Budget Glossary: बजट 2025 से पहले जान लें ये 17 जरूरी शब्द, पड़ोसी से पूछने की नहीं पड़ेगी जरूरत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited