Nithin Kamath: जेरोधा के को-फाउंडर नितिन कामत को आया था हार्ट अटैक, जानें कितनी दौलत के हैं मालिक

Nithin Kamath: नितिन ने अपने भाई निखिल कामत के साथ मिलकर किफायती ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म जेरोधा की स्थापना की थी। यह प्लेटफॉर्म तेजी से कामयाबी की दिशा में बढ़ा है। नितिन कामत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट लिखकर बताया कि उन्हें कुछ हफ्ते पहले स्टोक आया था।

Zerodha Co Founder Nitin Kamath
Nithin Kamath: ब्रोकिंग सर्विस प्लेटफॉर्म जेरोधा के को-फाउंडर और सीईओ नितिन कामत ने बताया कि छह सप्ताह पहले उन्हें हल्के स्ट्रोक का सामना करना पड़ा था। नितिन कामत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट लिखकर इस बारे में बताया। उन्होंने लिखा कि लगभग छह हफ्ते पहले मुझे अचानक हल्का स्ट्रोक हुआ था। इसका कारण पिता का देहांत, ठीक से नींद न पूरी होना, थकान, शरीर में पानी की कमी और ज्यादा काम करना कुछ भी हो सकता है।
संबंधित खबरें

नितिन कामत ने बताई अपनी हालत

संबंधित खबरें
उन्होंने बताया कि स्ट्रोक आने के बाद उनका चेहरा थोड़ा एक तरफ झुक गया है और पढ़ने-लिखने में भी दिक्कत हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने तीन से छह महीनों में पूरी तरह ठीक हो जाने की उम्मीद भी जताई। कामत ने कहा कि चेहरा एक तरफ काफी झुक गया था और मैं लिख-पढ़ भी नहीं पा रहा था। लेकिन अब झुके हुए चेहरे में कमी आई है और अब पढ़-लिख भी ले रहा हूं। एकदम खोया-खोया रहने की जगह अब थोड़ा चौकस हो गया हूं। इस तरह तीन से छह महीनों में पूरी तरह ठीक हो जाऊंगा।
संबंधित खबरें
End Of Feed