Scams Alert: Zerodha ने यूजर्स को दी इस बात की चेतावनी, बताया कैसे हो रहा स्कैम

Stock Market Scams: ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ने X (पूर्व में ट्विटर) पर ये जानकारी शेयर की है। जेरोधा ने अपने यूजर्स को वित्तीय सलाह, वेबिनार और स्टॉक टिप्स का वादा करके लोगों को लुभाने वाले धोखेबाजों के बारे में सतर्क रहने को कहा है। Zerodha ने अपने ऑफिशियल WhatsApp, Telegram, Facebook और अन्य सोशल मीडिया चैनल भी लिस्ट किए हैं ताकि यूजर्स किसी अन्य अकाउंट से भी वजह से धोखे में न फंसें।

जेरोधा स्कैम अलर्ट।

Stock Market Scams: Zerodha ने अपने यूजर्स को WhatsApp और Telegram पर फर्जी ग्रुप्स के बारे में चेतावनी दी है। उसके मुताबिक इन ग्रुप्स का इस्तेमाल यूजर्स को ठगने के लिए किया जा रहा है। ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ने X (पूर्व में ट्विटर) पर ये जानकारी शेयर की है। जेरोधा ने अपने यूजर्स को वित्तीय सलाह, वेबिनार और स्टॉक टिप्स का वादा करके लोगों को लुभाने वाले धोखेबाजों के बारे में सतर्क रहने को कहा है।

धोखे में न फसें

इन पोस्ट में, Zerodha ने अपने ऑफिशियल WhatsApp, Telegram, Facebook और अन्य सोशल मीडिया चैनल भी लिस्ट किए हैं ताकि यूजर्स किसी अन्य अकाउंट से भी वजह से धोखे में न फंसें। जेरोधा एक ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग एप्लिकेशन है।
X पर कंपनी ने लिखा, "नकली WhatsApp और Telegram ग्रुप्स से सावधान रहें। हाल ही में हमें Zerodha और @Nithin0dha के नाम से फर्जी WhatsApp और Telegram ग्रुप्स बनाए जा रहे हैं। यहां कुछ बातें ध्यान रखने योग्य हैं।"
End Of Feed