Zerodha की इन दो म्यूचुअल फंड स्कीमों में जल्द कर पाएंगे निवेश, जानें कंपनी का प्लान

Zerodha Mutual Fund: जीरोधा एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड ने अब SEBI के पास 2 स्कीम्स लॉन्च करने के लिए ड्राफ्ट पेपर जमा किया है।

जीरोधा को एक महीने पहले ही सेबी (SEBI) ने म्यूचुअल फंड बिजनेस करने की मंजूरी दी थी।

Zerodha Mutual Fund: जीरोधा एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (Zerodha Asset Management Ltd) दो म्यूचुअल फंड स्कीम (Mutual Funds Scheme) को लॉन्च करने वाली है। यह देश की सबसे नई म्यूचुअल फंड कंपनी होगी। जीरोधा को एक महीने पहले ही सेबी (SEBI) ने म्यूचुअल फंड बिजनेस करने की मंजूरी दी थी। कंपनी ने अब SEBI के पास 2 स्कीम्स लॉन्च करने के लिए ड्राफ्ट पेपर जमा किया है। डॉक्यूमेंट के मुताबिक इन दो स्कीम्स में जीरोधा टैक्स सेवर (ईएलएसएस) निफ्टी लार्ज मिडकैप 250 इंडेक्स फंड और जीरोधा निफ्टी लार्ज मिडकैप 250 इंडेक्स फंड शामिल है।
ये दोनों पैसिव स्कीम होंगी। दोनों स्कीम का निफ्टी लार्ज मिडकैप 250 इंडेक्स फंड होगा। इसमें से एक फंड जहां एक सामान्य डायवर्सिफाइड इक्विटी फंड है। वहीं ELSS स्कीम एक टैक्स सेविंग स्कीम है, जो जिसमें 1.5 लाख रुपये के निवेश पर धारा 80सी के तहत टैक्स में कटौती का लाभ लिया जा सकता है। जीरोधा ने पहले ही बताया था कि वह अधिकतर पैसिव स्कीमों को लॉन्च करेगी।
End of Article
    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    Follow Us:
    End Of Feed