Startup News: कॉर्पोरेट विस्तार के तहत जेटवर्क ने विनोद कुमार दासारी को बोर्ड में किया शामिल
Startup News: दासारी के पास ऑटोमोबाइल और इंजीनियरिंग जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस को आगे बढ़ाने और बड़े स्तर तक ले जाने का लगभग चार दशकों का अनुभव है। अपनी विस्तार योजना के तहत ही प्लेटफ़ॉर्म ने अपनी लीडरशिप को मजबूत करने के लिए विनोद कुमार दासारी को बोर्ड में शामिल करने की घोषणा की है।
विनोद कुमार दसारी।
Startup News: कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग के लिए दुनिया के सबसे बड़े बाज़ार के रूप में स्थापित ज़ेटवर्क अपने कस्टमर्स तथा स्टेकहोल्डर्स को बेहतर सेवा देने के लिए विस्तार कर रहा है। अपनी विस्तार योजना के तहत ही प्लेटफ़ॉर्म ने अपनी लीडरशिप को मजबूत करने के लिए विनोद कुमार दासारी को बोर्ड में शामिल करने की घोषणा की है। जेटवर्क के बोर्ड में दासारी जी ऐसे समय में शामिल हुए हैं जब कंपनी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, एयरोस्पेस, रिन्यूवेबल्स और इंडस्ट्रियल जैसे प्रमुख क्षेत्रों में रणनीतिक रूप से तेजी से बढ़ रही है।
कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में बढ़ेगी क्षमता
उनकी नियुक्ति पर जेटवर्क के सह-संस्थापक और सीईओ अमृत आचार्य ने कहा, "हमें जेटवर्क के निदेशक मंडल में श्री विनोद दासारी का स्वागत करते हुए बेहद खुशी हो रही है। मैन्युफैक्चरिंग की मुश्किलों को अच्छी तरह समझने के साथ उनके लीडरशिप के अनुभव से जेटवर्क को लगातार आगे बढ़ने और सफलता हासिल करने में मदद मिलेगी। हमें पूरा यकीन है कि कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में हमारी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए दासारी जी की समझ बहुत काम आएगी।"
विनोद कुमार दासारी ने क्या कहा
अपनी नियुक्ति पर बात करते हुए विनोद कुमार दासारी ने कहा, “मुझे मैं जेटवर्क के बोर्ड में शामिल होने पर काफी खुशी हो रही है। मैं जेटवर्क के बोर्ड में शामिल होने के साथ एक ऐसी कंपनी का हिस्सा बना हूँ जो मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में इनोवेशन के लिए जानी जाती है। मैं कंपनी की प्रतिभाशाली टीम के साथ मिलकर जेटवर्क की महत्वाकांक्षी सोच में योगदान देने की पूरी उम्मीद करता हूँ।"
दासारी के पास ऑटोमोबाइल और इंजीनियरिंग जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस को आगे बढ़ाने और बड़े स्तर तक ले जाने का लगभग चार दशकों का अनुभव है। उनका व्यापक अनुभव और बेहतरीन लीडरशिप ज़ेटवर्क के लिए एक अहम साबित होगी। ज़ेटवर्क बोर्ड में शामिल होने से पहले श्री दासारी निजी इक्विटी फर्म एडवेंट इंटरनेशनल, रॉयल एनफील्ड और अशोक लेलैंड जैसी बड़ी फर्म्स में भी महत्वपूर्ण योगदान दे चुके हैं।
विनोद कुमार दसारी ने जेटवर्क के निदेशक मंडल को और मजबूती दी है। उनका व्यापक अनुभव और बेहतरीन लीडरशिप एक अहम संपत्ति साबित होगी क्योंकि ज़ेटवर्क कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग में लगातार नए बदलाव ला रहा है
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
November Inflation: रिटेल महंगाई नवंबर में घटकर 5.48 फीसदी पर पहुंची, खाने-पीने के दाम घटने का असर
डिजिटल, बुनियादी ढांचे और समावेशी विकास भारत को बना रहा है ग्लोबल पावर, IEC 2024 में बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
IEC 2024: पिछली तिमाही में क्यों सुस्त पड़ी इकोनॉमी? बोले पीयूष गोयल- 'सरकार क्वार्टर से क्वार्टर तक नहीं चलती'
IEC 2024: साथ मिलकर बहुत तेजी से आगे बढ़ना होगा, तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने से हम ज्यादा दूर नहीं, बोले टाइम्स ग्रुप एमडी विनीत जैन
IEC 2024: कॉन्क्लेव में बोले IDFC First Bank के वैद्यनाथन, '10 साल रहे शानदार, रूस-फ्रांस को छोड़ा पीछे, अब जापान-जर्मनी की बारी'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited