Startup News: कॉर्पोरेट विस्तार के तहत जेटवर्क ने विनोद कुमार दासारी को बोर्ड में किया शामिल

Startup News: दासारी के पास ऑटोमोबाइल और इंजीनियरिंग जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस को आगे बढ़ाने और बड़े स्तर तक ले जाने का लगभग चार दशकों का अनुभव है। अपनी विस्तार योजना के तहत ही प्लेटफ़ॉर्म ने अपनी लीडरशिप को मजबूत करने के लिए विनोद कुमार दासारी को बोर्ड में शामिल करने की घोषणा की है।

विनोद कुमार दसारी।

Startup News: कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग के लिए दुनिया के सबसे बड़े बाज़ार के रूप में स्थापित ज़ेटवर्क अपने कस्टमर्स तथा स्टेकहोल्डर्स को बेहतर सेवा देने के लिए विस्तार कर रहा है। अपनी विस्तार योजना के तहत ही प्लेटफ़ॉर्म ने अपनी लीडरशिप को मजबूत करने के लिए विनोद कुमार दासारी को बोर्ड में शामिल करने की घोषणा की है। जेटवर्क के बोर्ड में दासारी जी ऐसे समय में शामिल हुए हैं जब कंपनी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, एयरोस्पेस, रिन्यूवेबल्स और इंडस्ट्रियल जैसे प्रमुख क्षेत्रों में रणनीतिक रूप से तेजी से बढ़ रही है।

कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में बढ़ेगी क्षमता

उनकी नियुक्ति पर जेटवर्क के सह-संस्थापक और सीईओ अमृत आचार्य ने कहा, "हमें जेटवर्क के निदेशक मंडल में श्री विनोद दासारी का स्वागत करते हुए बेहद खुशी हो रही है। मैन्युफैक्चरिंग की मुश्किलों को अच्छी तरह समझने के साथ उनके लीडरशिप के अनुभव से जेटवर्क को लगातार आगे बढ़ने और सफलता हासिल करने में मदद मिलेगी। हमें पूरा यकीन है कि कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में हमारी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए दासारी जी की समझ बहुत काम आएगी।"

विनोद कुमार दासारी ने क्या कहा

अपनी नियुक्ति पर बात करते हुए विनोद कुमार दासारी ने कहा, “मुझे मैं जेटवर्क के बोर्ड में शामिल होने पर काफी खुशी हो रही है। मैं जेटवर्क के बोर्ड में शामिल होने के साथ एक ऐसी कंपनी का हिस्सा बना हूँ जो मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में इनोवेशन के लिए जानी जाती है। मैं कंपनी की प्रतिभाशाली टीम के साथ मिलकर जेटवर्क की महत्वाकांक्षी सोच में योगदान देने की पूरी उम्मीद करता हूँ।"

End Of Feed