Zhong Shanshan बने एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति, गौतम अडानी से निकले आगे

Zhong Shanshan Asia's Second Richest Person : चीन के अरबपति कारोबारी झोंग शानशान एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। उनकी नेटवर्थ इस समय 62.4 अरब डॉलर है।

zhong shanshan net worth

Zhong Shanshan बने एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति

मुख्य बातें
  • झोंग शानशान बने एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति
  • उनकी नेटवर्थ है 62.4 अरब डॉलर
  • शानशान का मुख्य बिजनेस बोतल बंद पानी का है

Zhong Shanshan Asia's Richest Person : एशिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में एक बड़ा बदलाव आया है। चीन के अरबपति कारोबारी झोंग शानशान (Zhong Shanshan Asia) एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। वे अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) से आगे निकल गए हैं। शानशान नोंगफू स्प्रिंग (Nongfu Spring) बेवरेज कंपनी के फाउंडर और चेयरमैन हैं, और साथ ही बीजिंग वांताई बायोलॉजिकल फार्मेसी एंटरप्राइज ( Beijing Wantai Biological Pharmacy Enterprise) की अधिकतर हिस्सेदारी के मालिक भी हैं। शानशान का मुख्य बिजनेस बोतल बंद पानी का है।

ये भी पढ़ें - 5 शेयरों ने कराया खूब फायदा, 5 ही दिन में दिया 73 फीसदी तक रिटर्न, निवेशकों की भर गई झोली

कितनी है नेटवर्थ

Bloomberg Billionaires Index के अनुसार झोंग शानशान की नेटवर्थ इस समय 62.4 अरब डॉलर या 5.14 लाख करोड़ रु है। वहीं गौतम अडानी की नेटवर्थ 61.5 अरब डॉलर या 5.07 लाख करोड़ रु है।

2023 नहीं रहा अच्छा साल

भले ही शानशान एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं, मगर 2023 उनके लिए अच्छा साल नहीं रहा है। इस साल उनकी संपत्ति में 5.20 अरब डॉलर या 42886 करोड़ रु की गिरावट आई है। पर उनकी तुलना में अडानी की संपत्ति में कहीं अधिक कमी आई है। इस साल अडानी की नेटवर्थ 59 अरब डॉलर या 4.86 लाख करोड़ रु घटी है।

मुकेश अंबानी हैं एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति

बता दें कि दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में अडानी 19वें और शानशान 18वें नंबर पर हैं। वहीं दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 13वें नंबर पर मौजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। अंबानी की नेटवर्थ इस समय 84.6 अरब डॉलर या 6.92 लाख करोड़ रु है। बता दें कि शानशान 2020 में एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति भी बने थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited