Zhong Shanshan बने एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति, गौतम अडानी से निकले आगे

Zhong Shanshan Asia's Second Richest Person : चीन के अरबपति कारोबारी झोंग शानशान एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। उनकी नेटवर्थ इस समय 62.4 अरब डॉलर है।

Zhong Shanshan बने एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति

मुख्य बातें
  • झोंग शानशान बने एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति
  • उनकी नेटवर्थ है 62.4 अरब डॉलर
  • शानशान का मुख्य बिजनेस बोतल बंद पानी का है
Zhong Shanshan Asia's Richest Person : एशिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में एक बड़ा बदलाव आया है। चीन के अरबपति कारोबारी झोंग शानशान (Zhong Shanshan Asia) एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। वे अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) से आगे निकल गए हैं। शानशान नोंगफू स्प्रिंग (Nongfu Spring) बेवरेज कंपनी के फाउंडर और चेयरमैन हैं, और साथ ही बीजिंग वांताई बायोलॉजिकल फार्मेसी एंटरप्राइज ( Beijing Wantai Biological Pharmacy Enterprise) की अधिकतर हिस्सेदारी के मालिक भी हैं। शानशान का मुख्य बिजनेस बोतल बंद पानी का है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कितनी है नेटवर्थ

Bloomberg Billionaires Index के अनुसार झोंग शानशान की नेटवर्थ इस समय 62.4 अरब डॉलर या 5.14 लाख करोड़ रु है। वहीं गौतम अडानी की नेटवर्थ 61.5 अरब डॉलर या 5.07 लाख करोड़ रु है।
संबंधित खबरें
End Of Feed