इस भारतीय अरबपति दंपत्ति के तलाक की USA तक गूंज, पत्नी ने पति पर लगाए कई गंभीर आरोप
Zoho Founder Sridhar Vembu:Zoho के फाउंडर श्रीधर वेंबू और उनकी पत्नी प्रमिला श्रीनिवासन का तलाक सुर्खियों में हैं। दोनों ने 29 साल साथ रहने के बाद अगस्त 2021 में तलाक लेने का फैसला लिया था।
श्रीधर वेम्बू जोहो के फाउंडर और सीईओ हैं।
अमेरिका में फाइल हुआ तलाक
श्रीधर और प्रमिला अमेरिका की कैलिफोर्निया में रहते हैं और दोनों ने तलाक के लिए आवेदन कर रखा है। दोनों ने 29 साल साथ रहने के बाद अगस्त 2021 में तलाक लेने का फैसला लिया था। इसके बाद पत्नी ने अदालत में यह शिकायत दर्ज कराई है कि वेम्बू ने जानबूझकर एक जटिल लेन-देन के जरिए जोहो में मौजूद अपनी बड़ी हिस्से से छुटकारा पा लिया है। इसके अलावा उन्होंने जोहो के इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टीज को भारत ट्रांसफर कर दिया है। यही नहीं वेम्बू ने बिना उनकी जानकारी के अधिकतर शेयरों को अपनी बहन और अपने बीच बांट लिया है।
इन आरोपों पर श्रीधर ने 14 मार्च को किए गए ट्वीट में सफाई देते हुए लिखा है कि सभी आरोप पूरी तरह से मनगढ़ंत है। और यह पूरी तरह से गलत है कि उन्होंने अपनी पत्नी और बेटे को उनके हाल पर छोड़ दिया है। उन्होंने यह भी लिखा है कि मैंने कोई शेयर किसी को ट्रांसफर नहीं किए हैं। साथ ही हम दोनों के शुरूआती 27 साल के इतिहास में, मैं 24 साल अमेरिका में रहा। मैंने कंपनी की अधिकतर चीजें भारत में बनाई थी। जो कि कंपनी को स्वामित्व में भी दिखता है।
कौन हैं श्रीधर वेम्बू
फोर्ब्स के मुताबिक, श्रीधर वेंबू की नेटवर्थ 3.8 अरब डॉलर हैं।श्रीधर उन चुनिंदा बिजनेसमैन में से एक हैं जिन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया है। उन्होंने IIT मद्रास से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन करने के बाद अमेरिका में पीएचडी की है। कॅरियर की शुरुआत में अमेरिका में ही क्वॉलकॉम के लिए काम किया। श्रीधर वेम्बू ने 1996 में जोहो की नींव रखी और उसके बाद उनका कारोबार बढ़ता चला गया। हालांकि उन्हें गांवों से खास लगाव रहा है। इसलिए उन्होंने चेन्नई के अलावा कंपनी का एक ऑफिस तमिलनाडु के तेनकासी जिले के माथलमपराई गांव में भी बनवाया है। जहां पर 500 कर्मचारी काम कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Rupee fall Stop Prediction: कब जाकर थमेगी रुपये की गिरावट, क्या ये भविष्याणी होगी सच साबित
3rd Largest Economy: 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत, जापान-जर्मनी रह जाएंगे पीछे
Gold-Silver Price Today 15 January 2025: सोना-चांदी के रेट में बदलाव, बढ़े या घटे, जानें अपने शहर का भाव
ITC Hotels Listing: लिस्टिंग पर जेब भर देगी ITC Hotels ! 200 रु से ज्यादा पर हो सकती है शुरुआत, जानें कब होगी शेयर बाजार में एंट्री
Internet Blackout: क्या सच में 16 जनवरी 2025 को ठप होगा दुनिया का इंटरनेट? जानें सच्चाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited