इस भारतीय अरबपति दंपत्ति के तलाक की USA तक गूंज, पत्नी ने पति पर लगाए कई गंभीर आरोप

Zoho Founder Sridhar Vembu:Zoho के फाउंडर श्रीधर वेंबू और उनकी पत्नी प्रमिला श्रीनिवासन का तलाक सुर्खियों में हैं। दोनों ने 29 साल साथ रहने के बाद अगस्त 2021 में तलाक लेने का फैसला लिया था।

श्रीधर वेम्बू जोहो के फाउंडर और सीईओ हैं।

Zoho Founder Sridhar Vembu and his wife Pramila Srinivasan Divorce: सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली भारतीय इंटरनेट कंपनी Zoho के फाउंडर श्रीधर वेंबू और उनकी पत्नी प्रमिला श्रीनिवासन का तलाक सुर्खियों में हैं। पत्नी प्रमिला ने श्रीधर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि श्रीधर ने उन्हें और अपने स्पेशल जरूरत वाले बेटे को उनके हाल पर छोड़ दिया है। और गलत तरीके से कंपनी के शेयर ट्रांसफर करके उन्हें मिलने वाली हिस्सेदारी को देने से किनारा कर रहे हैं। हालांकि पत्नी के आरोपों पर श्रीधर ने ट्वीट के जरिए सफाई देते हुए, सभी आरोपों से इंकार किया है। और खुद को आत्महत्या करने जैसे अवसाद की स्थिति में पहुंचने की बात कही है।

संबंधित खबरें

अमेरिका में फाइल हुआ तलाक

संबंधित खबरें

श्रीधर और प्रमिला अमेरिका की कैलिफोर्निया में रहते हैं और दोनों ने तलाक के लिए आवेदन कर रखा है। दोनों ने 29 साल साथ रहने के बाद अगस्त 2021 में तलाक लेने का फैसला लिया था। इसके बाद पत्नी ने अदालत में यह शिकायत दर्ज कराई है कि वेम्बू ने जानबूझकर एक जटिल लेन-देन के जरिए जोहो में मौजूद अपनी बड़ी हिस्से से छुटकारा पा लिया है। इसके अलावा उन्होंने जोहो के इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टीज को भारत ट्रांसफर कर दिया है। यही नहीं वेम्बू ने बिना उनकी जानकारी के अधिकतर शेयरों को अपनी बहन और अपने बीच बांट लिया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed