Zomato ESOPs: जोमैटो के कर्मचारियों की हो गई मौज, FREE में मिले 11,997,768 शेयर, 330 करोड़ का फायदा

Zomato Announces ESOPs: जोमैटो द्वारा दिए गए कुल शेयरों में से, 11,997,652 ऑप्शन "ईएसओपी 2021" योजना का हिस्सा हैं, जबकि 116 ऑप्शन "ईएसओपी 2014" योजना का हिस्सा हैं, जिसे "फूडी बे एम्प्लॉई स्टॉक ऑप्श प्लान" के तौर पर ब्रांडेड किया गया है।

जोमैटो के कर्मचारियों की मौज

मुख्य बातें
  • जोमैटो कर्मचारियों को मिले शेयर
  • फ्री में मिले 1.19 करोड़ शेयर
  • 330 करोड़ का फायदा

Zomato Announces ESOPs: फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने खुलासा किया कि इसने अपने एम्प्लॉई स्टॉक ओनरशिप प्लान्स (ESOPs) के तहत कुल 11,997,768 शेयर दिए हैं। इन ESOPs का कुल मूल्य 330.17 करोड़ रु है। यह घोषणा बुधवार, 2 अक्टूबर, 2024 को की गई। ESOP के तहत, कंपनी अपने कर्मचारियों को कम या बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के कंपनी के स्टॉक की पेशकश करती हैं, जिन्हें वे एक निश्चित अवधि के बाद एक निश्चित कीमत पर रिडीम कर सकते हैं। सप्ताह के आखिरी कारोबारी सेशन के दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर जोमैटो के शेयर 275.20 पर बंद हुए।

ये भी पढ़ें -

10 साल पुरानी है स्कीम

जोमैटो द्वारा दिए गए कुल शेयरों में से, 11,997,652 ऑप्शन "ईएसओपी 2021" योजना का हिस्सा हैं, जबकि 116 ऑप्शन "ईएसओपी 2014" योजना का हिस्सा हैं, जिसे "फूडी बे एम्प्लॉई स्टॉक ऑप्श प्लान" के तौर पर ब्रांडेड किया गया है।

इंसेंटिव और रिवार्ड होता है ESOP

ईएसओपी एक तरह का मुआवजा है जिसमें कर्मचारियों को कंपनी के स्टॉक ऑप्शन दिए जाते हैं। ये विकल्प कर्मचारियों के लिए इनाम और इंसेंटिव दोनों के रूप में काम करते हैं, जिसमें कंपनी का परफॉर्मेंस और मार्केट वैल्यू उसके कर्मचारियों के प्रयासों को दर्शाता है।

End Of Feed