अब Zomato बनेगी फिट, कर्मचारी सीखेंगे बॉक्सिंग, फिटनेस का रखा जाएगा ध्यान

Zomato Appoints Chief Fitness Officer: जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने 31 जुलाई को कंपनी के पहले चीफ फिटनेस ऑफिसर के रूप में अनमोल गुप्ता की नियुक्ति का ऐलान किया।

जोमैटो ने चीफ फिटनेस ऑफिसर की नियुक्ति की

मुख्य बातें
  • Zomato ने किया चीफ फिटनेस ऑफिसर नियुक्त
  • पहले सीएफओ के रूप में अनमोल गुप्ता को मिली जिम्मेदारी
  • स्पेशल टीम के साथ सीएफओ करेंगे काम

Zomato Appoints Chief Fitness Officer: जोमैटो (Zomato) उन कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गई है जो अपने कर्मचारियों की शारीरिक और मानसिक हेल्थ पर ध्यान देने के लिए काफी निवेश कर रहे हैं। ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी ने एक नए तरह का सीएफओ (CFO) नियुक्त किया है। ये सीएफओ चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नहीं है। बल्कि यह चीफ फिटनेस ऑफिसर (Chief Fitness Officer)। इस सीएफओ का काम जोमैटो कर्मचारियों की हेल्थ और पोषण को ट्रैक करना और उसे मैंटेन रखना है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

अनमोल गुप्ता को मिली है जिम्मेदारी

संबंधित खबरें
End Of Feed