Paytm के मूवी और टिकटिंग बिजनेस को खरीद सकती है Zomato, 1500 करोड़ में डील - रिपोर्ट
Paytm-Zomato Deal: पेटीएम अपने मूवी और इवेंट टिकटिंग बिजनेस को बेचने के लिए जोमैटो लिमिटेड के साथ बातचीत कर रही है। ये डील 1500 करोड़ रु में हो सकती है।
पेटीएम और जोमैटो की डील
- जोमैटो और पेटीएम में हो सकती है डील
- बिक सकता है Paytm का मूवी-टिकटिंग बिजनेस
- 1500 करोड़ रु में खरीद सकती है Zomato
Paytm-Zomato Deal: पेटीएम अपने मूवी और इवेंट टिकटिंग बिजनेस को बेचने के लिए जोमैटो लिमिटेड के साथ बातचीत कर रही है। ये डील 1500 करोड़ रु में हो सकती है। संकटग्रस्त फिनटेक कंपनी पेटीएम कमजोर सेल्स के बीच रिवाइवल की स्ट्रेटेजी बना रही है। पेटीएम की पैरेंट कंपनी है वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड। टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार पेटीएम और ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो के बीच बातचीत अंतिम चरण में हैं। हालांकि पेटीएम के इस बिजनेस को खरीदने के लिए कई और कंपनियां भी दावेदार हैं।
ये भी पढ़ें -
फाइनल नतीजा नहीं निकला
टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार दोनों पक्षों के बीच बातचीत जारी है और अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल इस खबर की पुष्टि नहीं करता है। पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा हैं। पिछले महीने जारी आँकड़ों में पेटीएम ने पहली बार अपनी पहली बिक्री में गिरावट दर्ज की। साथ ही इसने अपनी नॉन-कोर एसेट्स को कम करने की भी बात कही।
नौकरी में भी कटौती की तैयारी
पेटीएम ने नौकरी में कटौती की भी चेतावनी दी, जो पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड पर नियामक कार्रवाई के कड़े नतीजों को दर्शाता है, जिसने फिनटेक के अधिकतर कारोबार को कम कर दिया है और इसे बैंकों के साथ नई साझेदारी करने के लिए मजबूर किया है।
कितना रहा रेवेन्यू
पेटीएम अपने मूवी और इवेंट टिकटिंग बिजनेस के वित्तीय नतीजों का खुलासा नहीं करती है। इसने FY24 में अपने मार्केटिंग सर्विस बिजनेस से 1740 करोड़ रुपये की सालाना बिक्री की जानकारी दी, जिसमें मूवी और इवेंट के साथ-साथ क्रेडिट कार्ड मार्केटिंग और गिफ्ट वाउचर शामिल हैं।
अगर जोमैटो और पेटीएम के बीच डील सफल होती है, तो पेटीएम को ट्रेवल, डील्स और कैशबैक पर अपना ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी। ये ऐसे बिजनेस हैं जो इसके मर्चेंट बेस को बढ़ाने और बिक्री बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Enviro Infra Engineers IPO GMP Vs NTPC Green GMP : इन दो IPO की हर जुबान पर चर्चा! जानें किस पर होगी ज्यादा कमाई
Saturday Banks Holiday: क्या महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट के दिन शनिवार, 23 नवंबर को बैंक बंद हैं?
NTPC Green Energy IPO Allotment Status Online: एनटीपीसी ग्रीन आईपीओ का कब होगा अलॉटमेंट, जानें कैसे चेक करें NTPC Green Energy IPO Allotment
Silver ETFs: सिल्वर ETF पर लट्टू हुए लोग; अक्टूबर में चार गुना बढ़कर 12331 करोड़ रुपये हुआ निवेश
Insurance: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया करेगा इंश्योरेंस कारोबार, RBI से मिली मंजूरी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited