Paytm के मूवी और टिकटिंग बिजनेस को खरीद सकती है Zomato, 1500 करोड़ में डील - रिपोर्ट

Paytm-Zomato Deal: पेटीएम अपने मूवी और इवेंट टिकटिंग बिजनेस को बेचने के लिए जोमैटो लिमिटेड के साथ बातचीत कर रही है। ये डील 1500 करोड़ रु में हो सकती है।

Paytm-Zomato Deal

पेटीएम और जोमैटो की डील

मुख्य बातें
  • जोमैटो और पेटीएम में हो सकती है डील
  • बिक सकता है Paytm का मूवी-टिकटिंग बिजनेस
  • 1500 करोड़ रु में खरीद सकती है Zomato

Paytm-Zomato Deal: पेटीएम अपने मूवी और इवेंट टिकटिंग बिजनेस को बेचने के लिए जोमैटो लिमिटेड के साथ बातचीत कर रही है। ये डील 1500 करोड़ रु में हो सकती है। संकटग्रस्त फिनटेक कंपनी पेटीएम कमजोर सेल्स के बीच रिवाइवल की स्ट्रेटेजी बना रही है। पेटीएम की पैरेंट कंपनी है वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड। टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार पेटीएम और ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो के बीच बातचीत अंतिम चरण में हैं। हालांकि पेटीएम के इस बिजनेस को खरीदने के लिए कई और कंपनियां भी दावेदार हैं।

ये भी पढ़ें -

BEL Share: डिफेंस पर खर्च बढ़ाएगी सरकार तो BEL को होगा फायदा ! शेयर कराएगा प्रॉफिट, 350 रु का है टार्गेट

फाइनल नतीजा नहीं निकला

टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार दोनों पक्षों के बीच बातचीत जारी है और अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल इस खबर की पुष्टि नहीं करता है। पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा हैं। पिछले महीने जारी आँकड़ों में पेटीएम ने पहली बार अपनी पहली बिक्री में गिरावट दर्ज की। साथ ही इसने अपनी नॉन-कोर एसेट्स को कम करने की भी बात कही।

नौकरी में भी कटौती की तैयारी

पेटीएम ने नौकरी में कटौती की भी चेतावनी दी, जो पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड पर नियामक कार्रवाई के कड़े नतीजों को दर्शाता है, जिसने फिनटेक के अधिकतर कारोबार को कम कर दिया है और इसे बैंकों के साथ नई साझेदारी करने के लिए मजबूर किया है।

कितना रहा रेवेन्यू

पेटीएम अपने मूवी और इवेंट टिकटिंग बिजनेस के वित्तीय नतीजों का खुलासा नहीं करती है। इसने FY24 में अपने मार्केटिंग सर्विस बिजनेस से 1740 करोड़ रुपये की सालाना बिक्री की जानकारी दी, जिसमें मूवी और इवेंट के साथ-साथ क्रेडिट कार्ड मार्केटिंग और गिफ्ट वाउचर शामिल हैं।

अगर जोमैटो और पेटीएम के बीच डील सफल होती है, तो पेटीएम को ट्रेवल, डील्स और कैशबैक पर अपना ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी। ये ऐसे बिजनेस हैं जो इसके मर्चेंट बेस को बढ़ाने और बिक्री बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited