Zomato Delivery Charges: ये क्या ! जोमैटो ने 10 रु वाली पानी की बोतल 100 रु में बेची, मचा बवाल तो मांगी माफी

Zomato Delivery Charges: एक यूजर ने लिखा, "जोमैटो को कॉन्सर्ट वेन्यू पर 10 रुपये की पानी की बोतलें 100 रुपये में बेचने की अनुमति कैसे दी जा सकती है, जहां किसी को भी अपनी बोतलें लाने की अनुमति नहीं है?"

जोमैटो ने 100 रु में दी पानी की बोतल

मुख्य बातें
  • जोमैटो ने 100 रु में दी पानी की बोतल
  • यूजर ने की शिकायत
  • कंपनी ने मांगी माफी

Zomato Delivery Charges: टेक सेक्टर के एक एम्प्लॉई के एक सोशल मीडिया पोस्ट पर बहस छिड़ गई है। दरअसल टेकी ने दावा किया है कि उनसे पानी की बोतल के लिए 100 रुपये वसूले गए, जिसकी कीमत आमतौर पर 10 रुपये होती है। यह घटना एक कॉन्सर्ट वैन्यू पर हुई, जहां आने वालों को अपना पानी लाने की अनुमति नहीं थी। 'पल्लब डे' नाम के यूजर ने एक्स पर दो पानी की बोतलों के बिल की तस्वीर शेयर की और दीपिंदर गोयल के फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो को टैग किया। उन्होंने लिखा, "जोमैटो को कॉन्सर्ट वेन्यू पर 10 रुपये की पानी की बोतलें 100 रुपये में बेचने की अनुमति कैसे दी जा सकती है, जहां किसी को भी अपनी बोतलें लाने की अनुमति नहीं है?"

ये भी पढ़ें -

जोमैटो ने मांगी माफी

इस पोस्ट ने लोगों का ध्यान खींचा। कई लोगों ने एंटरटेनमेंट इवेंट्स में लगाए जाने वाले हाई चार्ज पर निराशा व्यक्त की। जवाब में, ज़ोमैटो ने स्पष्ट किया कि वह इवेंट ऑर्गेनाइजर नहीं थी, बल्कि शो के लिए टिकटिंग पार्टनर थी। कंपनी ने एक स्टेटसमेंट में लिखा, "हमें आपके अनुभव के लिए खेद है।"

End Of Feed