Zomato Delivery Charges: ये क्या ! जोमैटो ने 10 रु वाली पानी की बोतल 100 रु में बेची, मचा बवाल तो मांगी माफी
Zomato Delivery Charges: एक यूजर ने लिखा, "जोमैटो को कॉन्सर्ट वेन्यू पर 10 रुपये की पानी की बोतलें 100 रुपये में बेचने की अनुमति कैसे दी जा सकती है, जहां किसी को भी अपनी बोतलें लाने की अनुमति नहीं है?"
जोमैटो ने 100 रु में दी पानी की बोतल
मुख्य बातें
- जोमैटो ने 100 रु में दी पानी की बोतल
- यूजर ने की शिकायत
- कंपनी ने मांगी माफी
Zomato Delivery Charges: टेक सेक्टर के एक एम्प्लॉई के एक सोशल मीडिया पोस्ट पर बहस छिड़ गई है। दरअसल टेकी ने दावा किया है कि उनसे पानी की बोतल के लिए 100 रुपये वसूले गए, जिसकी कीमत आमतौर पर 10 रुपये होती है। यह घटना एक कॉन्सर्ट वैन्यू पर हुई, जहां आने वालों को अपना पानी लाने की अनुमति नहीं थी। 'पल्लब डे' नाम के यूजर ने एक्स पर दो पानी की बोतलों के बिल की तस्वीर शेयर की और दीपिंदर गोयल के फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो को टैग किया। उन्होंने लिखा, "जोमैटो को कॉन्सर्ट वेन्यू पर 10 रुपये की पानी की बोतलें 100 रुपये में बेचने की अनुमति कैसे दी जा सकती है, जहां किसी को भी अपनी बोतलें लाने की अनुमति नहीं है?"
ये भी पढ़ें -
जोमैटो ने मांगी माफी
इस पोस्ट ने लोगों का ध्यान खींचा। कई लोगों ने एंटरटेनमेंट इवेंट्स में लगाए जाने वाले हाई चार्ज पर निराशा व्यक्त की। जवाब में, ज़ोमैटो ने स्पष्ट किया कि वह इवेंट ऑर्गेनाइजर नहीं थी, बल्कि शो के लिए टिकटिंग पार्टनर थी। कंपनी ने एक स्टेटसमेंट में लिखा, "हमें आपके अनुभव के लिए खेद है।"
जोमैटो ना कहा कि हमने आपके रेस्पॉन्स पर ध्यान दिया है और यह सुनिश्चित करेंगे कि इससे हमें आगे चलकर अपने इवेंट को बेहतर बनाने में मदद मिले।
जोमैटो से की यूजर ने शिकायत
लाखों लोगों ने देखा पोस्ट
पल्लब डे ने इवेंट के आयोजकों को टैग किया और कहा कि उनका मानना है कि यह ईवा लाइव ही था जिसने 10 रुपये की बोतल की कीमत 100 रुपये तय की थी। पल्लब की पोस्ट को लाखों लोग देख चुके हैं।
कई लोगों ने कमेंट में अपने ऐसे ही एक्सपीरियंस शेयर किए। एक यूजर ने लिखा कि अहमदाबाद में गायक दिलजीत सिंग के कॉन्सर्ट में उन्होंने 300 रु में पानी की बोतल खरीदी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited