Zomato में नया स्कैम! 800 रुपए का था ऑर्डर पर डिलीवरी बॉय बोला- दे दो सिर्फ 200, मैं...; CEO तक पहुंचा मामला

Zomato Food Delivery Scam: हालांकि, इस मसले पर जोमैटो के फाउंडर गोयल ने इस पोस्ट का संज्ञान लेते हुए कहा कि मैं इस बात से वाकिफ हूं। हम इस समस्या के हल की दिशा में काम कर रहे हैं।

zomato food

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Zomato Food Delivery Scam: खाना ऑर्डर करने वाले ऐप जोमैटो से जुड़ा फ्रॉड सामने आया है। उद्यमी विनय सती ने दावा किया है कि उन्होंने जोमैटो से जब खाना मंगाया तो डिलीवरी बॉय ने उन्हें ऐसा ऑफर बताया, जिसे सुनकर वह भी दंग रह गए। फूड डिलीवर करने वाले ने उनसे कहा था कि अगली बार जब वह खाना ऑर्डर करें तो कैश पेमेंट करें और ऑर्डर की लगभग एक चौथाई रकम देकर खाने का आनंद लें।

उन्होंने नौकरियों से जुड़े सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म लिंक्डइन पर रविवार (22 जनवरी, 2023) को एक पोस्ट किया और बताया- जोमैटो के साथ जो स्कैम हो रहा है, वह सुनकर मेरे रौंगटे खड़े हो गए थे। मैंने कल जोमैटो के जरिए बर्गर किंग से कुछ बर्गर ऑर्डर किए और ऑनलाइन पेमेंट किया। 30-40 मिनट बाद जब डिलीवरी बॉय आया तब उसने मुझे बताया कि आप आगे से ऑनलाइन पेमेंट मत कीजिएगा। मैं इस बात पर हैरान रह गया और पूछा कि ऐसा क्यों?

डिलीवरी बॉय का जवाब आया, "आप जब अगली दफा 700 से 800 रुपए का ऑर्डर कैश ऑन डिलीवरी (सीओडी) के जरिए करें, तब आपको उसके लिए सिर्फ 200 रुपए चुकाने होंगे। 'मैं जोमैटो को बताया दिखा दूंगा कि आपने खाना रिसीव नहीं किया, पर मैं आपको वह दे दूंगा।' आप बस मुझे 200-300 रुपए दे देना और 1000 रुपए के खाने के मजे लेना।"

कंपनी के सीईओ दीपेंद्र गोयल (टैग करते हुए), आप अब यह मत कहिएगा कि आपको इस बारे में मालूम नहीं? और, अगर यह सब जानने के बाद भी आप इसे हल नहीं कर पा रहे हैं, तब आपके आईआईएम के लड़के (कर्मचारी) क्या कर रहे हैं? यह वाकई में हैरान करने वाला है। बकौल सती, "ध्यान दीजिएगा कि इस सबके बाद मेरे पास दो विकल्प थे। पहला- इस ऑफर का आनंद लेता, जबकि दूसरा- मैं इस स्कैंडल का खुलासा करता। एक आंतरप्रिन्योर होने के नाते मैंने दूसरा ऑप्शन चुना।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited