Deepinder Goyal: अरबपति बन गए जोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल, 11000 करोड़ से अधिक हुई नेटवर्थ

Deepinder Goyal Net Worth: बीते एक साल में जोमैटो के शेयर में काफी तेजी आई है। इससे इसके फाउंडर दीपिंदर गोयल की नेटवर्थ काफी बढ़ी है और अब वे अरबपति बन गए हैं।

अरबपति बन गए जोमैटो के फाउंडर

मुख्य बातें
  • अरबपति बने जोमैटो के फाउंडर
  • दीपिंदर गोयल की दौलत में इजाफा
  • 11000 करोड़ से अधिक हुई नेटवर्थ

Deepinder Goyal Net Worth: पिछले साल से जोमैटो के शेयरों में रिकॉर्ड तेजी आई। जोमैटो के शेयर में इस तेजी से दीपिंदर गोयल अरबपति बन गए हैं। जुलाई 2023 के लेवल स्तर से जोमैटो के शेयर में 300 प्रतिशत से अधिक की उछाल आई है। दीपिंदर गोयल जोमैटो के फाउंडर और सीईओ हैं। जोमैटो के शेयर ने बीएसई पर 232 रुपये का नया रिकॉर्ड लेवल छू लिया और कारोबार के अंत में 3 प्रतिशत तक की बढ़त के साथ 229.10 रु पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 1.99 ट्रिलियन रुपये (1.99 लाख करोड़ रु) हो गई है।

ये भी पढ़ें -

कितनी हो गई नेटवर्थ

41 वर्षीय गोयल भारत के सबसे अमीर प्रोफेशनल मैनेजर बन गए हैं, जिनकी नेटवर्थ फोर्ब्स के अनुसार 11702 करोड़ रुपये हो गई है। इस समय गोयल के पास कंपनी के 36.95 करोड़ शेयर या 4.24 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

बढ़ा दी ऑर्डर फीस

इस बीच जोमैटो ने दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में प्रत्येक ऑर्डर पर लिए जाने वाले शुल्क को पांच रुपये से बढ़ाकर छह रुपये कर दिया है। हालांकि, जोमैटो के प्रतिद्वंद्वी प्लेटफॉर्म स्विगी ने एक दिन पहले अपने शुल्क में की गई बढ़ोतरी को सोमवार से वापस ले लिया।

End Of Feed