Deepinder Goyal: जोमैटो के फाउंडर से पिता ने कहा था, 'जानता है तेरा बाप कौन है', पढ़ें मजेदार किस्सा

Deepinder Goyal: हाल ही में एक प्रोग्राम में जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने अपने स्टार्टअप के शुरुआती दिनों के बारे में एक मजेदार लेकिन रोचक कहानी शेयर की।

जोमैटो के फाउंडर हैं दीपिंदर गोयल

मुख्य बातें
  • जोमैटो के फाउंडर हैं दीपिंदर गोयल
  • शेयर किया मजेदार किस्सा
  • पिता को नहीं था बेटे पर यकीन

Deepinder Goyal: हाल ही में एक प्रोग्राम में जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने अपने स्टार्टअप के शुरुआती दिनों के बारे में एक मजेदार लेकिन रोचक कहानी शेयर की। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा आयोजित ''विशेष संपर्क'' प्रोग्राम में बोलते हुए, गोयल ने अपने बिजनेस आइडिया पर अपने पिता के पहले रेस्पॉन्स के बारे में बताया। गोयल की स्पीच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्लिप में वह 16 साल पहले, 2008 में जोमैटो लॉन्च करने की बात याद करते हुए कह रहे हैं कि कैसे उनके पिता को उनके फैसले पर यकीन नहीं था।

ये भी पढ़ें -

'जानता है तेरा बाप कौन है?'

गोयल ने बताया कि ''जब मैंने अपने पिता को जोमैटो शुरू करने के बारे में बताया, तो उन्होंने कहा, 'जानता है तेरा बाप कौन है?'। इसका मतलब था 'तुम स्टार्टअप शुरू नहीं कर सकते।' पंजाब के एक छोटे से शहर से होने के कारण, यही मानसिकता थी।"

End Of Feed