Zomato Gets Tax Notice: जोमैटो को मिला 8.57 करोड़ रु का जीएसटी नोटिस, शेयर पर पड़ सकता है असर

Zomato Gets Tax Notice: जोमैटो के अनुसार, कंपनी ने कारण बताओ नोटिस के जवाब में जरूरी दस्तावेजों, सर्कुलर्स आदि के साथ सभी मुद्दों पर स्पष्टीकरण दिया था। जोमैटो के अनुसार ऐसा लगता है कि ये आदेश जारी करते समय अधिकारियों ने उन दस्तावेजों पर पूरी तरह से गौर नहीं किया था।

जोमैटो को मिला टैक्स नोटिस

मुख्य बातें
  • जोमैटो को मिला जीएसटी डिमांड नोटिस
  • 8.57 करोड़ रु का है नोटिस
  • नोटिस के खिलाफ अपील करेगी जोमैटो
Zomato Gets Tax Notice: ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो को गुजरात के राज्य कर उपायुक्त (Deputy Commissioner of State Tax) से एक जीएसटी पेनल्टी नोटिस मिला है। कंपनी को ये नोटिस जीएसटी रिटर्न और खातों के ऑडिट के अनुसार वित्त वर्ष 2018-19 के लिए एक आदेश के तहत मिला है। राज्य कर उपायुक्त ने इनपुट टैक्स क्रेडिट के अधिक लाभ और जीएसटी के कम भुगतान के मामले में जोमैटो को ये टैक्स नोटिस भेजा है। जीएसटी डिमांड 4,11,68,604 रु की है। ब्याज और जुर्माने के साथ ये राशि 8,57,77,696 रु है। इस नोटिस का असर सोमवार को कंपनी के शेयर पर देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें -

आदेश के खिलाफ जोमैटो करेगी अपील

जोमैटो के अनुसार, कंपनी ने कारण बताओ नोटिस के जवाब में जरूरी दस्तावेजों, सर्कुलर्स आदि के साथ सभी मुद्दों पर स्पष्टीकरण दिया था। जोमैटो के अनुसार ऐसा लगता है कि ये आदेश जारी करते समय अधिकारियों ने उन दस्तावेजों पर पूरी तरह से गौर नहीं किया था।
End Of Feed