Zomato Share Price: जोमैटो को मिला 23.26 करोड़ रुपये का GST नोटिस, जानें कंपनी का क्या है कहना

Zomato Share Price: कंपनी को वित्त वर्ष 2018-19 के लिए सहायक वाणिज्यिक कर आयुक्त (ऑडिट), कर्नाटक से 11,27,23,564 करोड़ रुपये की जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) मांग को लेकर नोटिस मिला है। इस पर ब्याज और जुर्माने के साथ यह 23,26,64,271 रुपये बैठता है।

Zomato Share Price: ऑनलाइन ऑर्डर देकर खाना मंगाने की सुविधा देने वाले मंच जोमैटो को कर अधिकारियों से 23.26 करोड़ रुपये की कर मांग का नोटिस मिला है। इसमें ब्याज और जुर्माना शामिल है। कंपनी ने कहा कि वह आदेश के खिलाफ उपयुक्त प्राधिकार के समक्ष चुनौती देगी।

किस साल के लिए मिला नोटिस

जोमैटो ने बीएसई को दी सूचना में कहा, ‘‘कंपनी को वित्त वर्ष 2018-19 के लिए सहायक वाणिज्यिक कर आयुक्त (ऑडिट), कर्नाटक से 11,27,23,564 करोड़ रुपये की जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) मांग को लेकर नोटिस मिला है। इस पर ब्याज और जुर्माने के साथ यह 23,26,64,271 रुपये बैठता है।’’ कंपनी ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि गुण-दोष के आधार पर हमारा मामला मजबूत है और कंपनी उचित प्राधिकार के समक्ष आदेश के खिलाफ अपील करेगी।’’

एक साल में 250 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला

जोमैटो के शेयर की कीमत बात करें तो पिछले एक साल में इसमें जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। लगभग एक साल पहले लगभग ₹50 प्रति शेयर के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद, जोमैटो का शेयर शेयर बाजार के निवेशकों के लिए एक आदर्श 'डिप्स पर खरीदारी' वाला स्टॉक बना हुआ है। पिछले एक साल में इसमें 250 प्रतिशत से अधिक का उछाल देखने को मिला है। अगले महीने ऑनलाइन फूड ऐप कंपनी से मजबूत तिमाही नतीजों जारी करने वाली है और उम्मीद है कि कंपनी पॉजिट नंबर पेश करेगी। हाल ही कंपनी ने अपनी ऑनलाइन प्लेटफर्म ब्लिंकिट पर लगने वाला चार्ज 11 से बढ़ाकर 35 रुपये कर दिया है।

End Of Feed