Zomato Food Delivery Fee hike: जोमैटो से खाना मंगाना हुआ महंगा, त्योहारी सीजन में बढ़ाया फूड डिलीवरी फीस
Zomato Food Delivery Fee hike: फूड डिलीवरी एग्रीगेटर जोमैटो ने त्योहारी सीजन में यूजर्स से लिए जाने वाले प्लेटफॉर्म फीस को बढ़ाकर 10 रुपये प्रति ऑर्डर कर दिया है।
Zomato से खाना मंगाना हुआ महंगा
Zomato Food Delivery Fee hike: गुड़गांव यानी गुरुग्राम स्थित जोमैटो ने त्योहारी सीजन के दौरान फ़ूड डिलीवरी ट्रांजैक्शन के लिए यूजर्स से लिए जाने वाले प्लेटफॉर्म फीस को 7 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये प्रति ऑर्डर कर दिया है। यह जानकारी कंपनी के ऐप पर दी गई है। ऐप पर एक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि यह फीस हमें जोमैटो को चालू रखने के लिए हमारे बिलों का भुगतान करने में मदद करता है। त्योहारी सीजन के दौरान सेवाओं को बनाए रखने के लिए इसमें थोड़ी वृद्धि की गई है। जोमैटो ने पहली बार 2023 में प्लेटफॉर्म फीस को 2 रुपये प्रति ऑर्डर फ्लैट लेवी के रूप में पेश किया था और बाद में इसे समय के साथ बढ़ाया है। इसकी बेंगलुरु स्थित प्रतिद्वंद्वी स्विगी जिसने सबसे पहले यह फीस लेना शुरू किया था। उसने भी समय के साथ फीस बढ़ाकर 7 रुपये कर दिया है।
क्या है प्लेटफॉर्म फीस?
प्लेटफॉर्म फीस प्रत्येक फूड ऑर्डर पर लगाया जाने वाला एक अतिरिक्त फीस है जो माल और सेवा टैक्स (जीएसटी), रेस्तरां फीस और डिलीवरी फीस के अलावा होता है। 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में इसका समेकित नेट प्रॉफिट करीब 5 गुना बढ़कर 176 करोड़ रुपये हो गया।
फाइनेंशियल ईयर 2023 में जोमैटो के पास 64.7 करोड़ का ऑर्डर वॉल्यूम था। इसकी बढ़ोतरी स्ट्रक्चर में 1 रुपये की बढ़ोतरी का मतलब है कि प्रति वर्ष इसकी कुल आय में 65 करोड़ रुपये की अतिरिक्त बढ़ोतरी होगी। जोमैटो ने 22 अक्टूबर को दूसरी तिमाही के लिए मुनाफे में उम्मीद से कम वृद्धि दर्ज की क्योंकि इसके ब्लिंकिट क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन ऑर्डर पूरा करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले बढ़ते डार्क स्टोर्स पर निवेश से मार्जिन में गिरावट आई। 23 अक्टूबर की सुबह BSE पर जोमैटो के शेयर 1.7% बढ़कर 260.7 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे।
कंपनी ने डिजिटल भुगतान फर्म के मूवी और इवेंट टिकटिंग बिजनेस के हालिया अधिग्रहण के बाद अपने कैश संतुलन को बढ़ाने के लिए योग्य संस्थागत प्लेसमेंट के जरिये 8,500 करोड़ रुपये तक के फंड जुटाने को मंजूरी दी। भारत के ऑनलाइन फूड और किराना डिलीवरी सेक्टर में प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है, जिसमें कंपनियां परिचालन का विस्तार करने और बाजार हिस्सेदारी हासिल करने के लिए धन जुटाने की तलाश में हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 10% बढ़कर 4701 करोड़ रुपये हुआ
Reliance Jio Coin: क्या मुकेश अंबानी की RIL की क्रिप्टोकरेंसी में एंट्री? जियोकॉइन की चर्चा तेज, जानिए डिटेल
जेएसडब्ल्यू समूह की अपनी वाहन कंपनी बनाने की तैयारी, 1 अरब डॉलर का निवेश
New Income Tax Bill: बजट सत्र में नया इनकम टैक्स बिल लाएगी मोदी सरकार! जानें क्या-क्या हो सकते हैं बदलाव
Budget Glossary: बजट 2025 से पहले जान लें ये 17 जरूरी शब्द, पड़ोसी से पूछने की नहीं पड़ेगी जरूरत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited