Zomato Q2 Results: नेट प्रॉफिट में 389% का इजाफा, राजस्व में करीब 69 प्रतिशत हुई बढ़ोतरी

Zomato Q2 Results: फूड डिलीवरी एग्रीगेटर जोमैटो लिमिटेड ने दूसरी तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसकी नेट प्रॉफिट पिछले साल के इसी तिमाही के मुकाबले 389 प्रतिशत इजाफा हुआ है। जबकि राजस्व में करीब 70 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

जोमैटो की आय में जबरदस्त इजाफा

Zomato Q2 Results: फूड डिलीवरी एग्रीगेटर जोमैटो लिमिटेड ने मंगलवार (22 अक्टूबर) को सितंबर तिमाही के अपने रिजल्ट की घोषणा की। कंपनी ने लगातार 5वीं तिमाही में नेट प्रॉफिट हासिल किया। जोमैटो ने 30 सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही के लिए टैक्स के बाद 176 करोड़ रुपए लाभ (PAT) दर्ज किया। एक साल पहले की समान अवधि में जोमैटो का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 36 करोड़ रुपये था। यह साल-दर-साल का प्रतिनिधित्व करता है। यह साल-दर-साल 388.88 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। हालांकि क्रमिक रूप से, PAT Q1 FY25 में रिपोर्ट किए गए 253 करोड़ रुपये से 30.4 प्रतिशत कम हो गया।

हालांकि यह आंकड़ा जेफरीज के 245.3 करोड़ रुपये के अनुमान से कम है। कंपनी ने आधार तिमाही के दौरान 36 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। तिमाही के लिए समायोजित आधार पर राजस्व भी पिछले वर्ष की समान तिमाही से 69% बढ़कर 4,799 करोड़ रुपए हो गया। जेफरीज के विश्लेषक 5,042.7 करोड़ रुपये के राजस्व आंकड़े का अनुमान लगा रहे थे।

परिचालन से रेवेन्यू

  • फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी सेगमेंट ने 1,546 करोड़ रुपये के मुकाबले 2,012 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दिया।
  • हाइपरप्योर सेगमेंट का राजस्व पिछले साल के 745 करोड़ रुपये से करीब दोगुना होकर 1,473 करोड़ रुपये हो गया।
  • क्विक कॉमर्स सेगमेंट ने 1,156 करोड़ रुपये का रेवेन्यू आकर्षित किया, जबकि पिछले साल यह 505 करोड़ रुपये था।
  • गोइंग आउट कैटेगरी का रेवेन्यू 49 करोड़ रुपये के मुकाबले 154 करोड़ रुपये रहा।
  • अन्य सभी सेगमेंट ने पिछले साल के 3 करोड़ रुपये के मुकाबले 4 करोड़ रुपये की रिपोर्ट की।
End Of Feed