होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Zomato QIP Issue: जोमैटो का QIP इश्यू खुला, जुटाएगी 8500 करोड़ रु, चेक करें फ्लोर प्राइस और डिस्काउंट

Zomato QIP Issue: जोमैटो ने इस इश्यू के लिए फ्लोर प्राइस 265.91 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। कंपनी का शेयर इस समय 275.90 रु पर है। यानी मौजूदा भाव से 3.77 फीसदी का डिस्काउंट। कंपनी की शनिवार को एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, फंड जुटाने वाली समिति ने इश्यू के लॉन्च को पास कर दिया है।

Zomato QIP issueZomato QIP issueZomato QIP issue

जोमैटो का QIP इश्यू खुला

मुख्य बातें
  • जोमैटो का QIP इश्यू खुला
  • 8500 करोड़ रु जुटाएगी कंपनी
  • फ्लोर प्राइस है 265.91 रु

Zomato QIP Issue: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो का क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू खुल गया है। कंपनी क्यूआईपी इश्यू से 8,500 करोड़ रुपये जुटाएगी। फंड जुटाने वाली समिति ने भी इश्यू लॉन्च करने के लिए हरी झंडी दिखा दी है। जोमैटो के शेयर में सोमवार 25 दिसंबर को करीब 4 फीसदी की तेजी आई। बीएसई पर शेयर 3.58 फीसदी उछलकर 273.60 रुपये पर बंद हुआ। इसके बाद मंगलवार को भी शेयर में तेजी है। करीब 11 बजे कंपनी का शेयर BSE पर 2.30 रु या 0.84 फीसदी की मजबूती के साथ 275.90 रु पर है।

ये भी पढ़ें -

कितना है इश्यू का फ्लोर प्राइस

जोमैटो ने इस इश्यू के लिए फ्लोर प्राइस 265.91 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। कंपनी का शेयर इस समय 275.90 रु पर है। यानी मौजूदा भाव से 3.77 फीसदी का डिस्काउंट। कंपनी की शनिवार को एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, फंड जुटाने वाली समिति ने इश्यू के लॉन्च को पास कर दिया है।

End Of Feed