Zomato QIP Issue: जोमैटो का QIP इश्यू खुला, जुटाएगी 8500 करोड़ रु, चेक करें फ्लोर प्राइस और डिस्काउंट
Zomato QIP Issue: जोमैटो ने इस इश्यू के लिए फ्लोर प्राइस 265.91 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। कंपनी का शेयर इस समय 275.90 रु पर है। यानी मौजूदा भाव से 3.77 फीसदी का डिस्काउंट। कंपनी की शनिवार को एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, फंड जुटाने वाली समिति ने इश्यू के लॉन्च को पास कर दिया है।
जोमैटो का QIP इश्यू खुला
मुख्य बातें
- जोमैटो का QIP इश्यू खुला
- 8500 करोड़ रु जुटाएगी कंपनी
- फ्लोर प्राइस है 265.91 रु
Zomato QIP Issue: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो का क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू खुल गया है। कंपनी क्यूआईपी इश्यू से 8,500 करोड़ रुपये जुटाएगी। फंड जुटाने वाली समिति ने भी इश्यू लॉन्च करने के लिए हरी झंडी दिखा दी है। जोमैटो के शेयर में सोमवार 25 दिसंबर को करीब 4 फीसदी की तेजी आई। बीएसई पर शेयर 3.58 फीसदी उछलकर 273.60 रुपये पर बंद हुआ। इसके बाद मंगलवार को भी शेयर में तेजी है। करीब 11 बजे कंपनी का शेयर BSE पर 2.30 रु या 0.84 फीसदी की मजबूती के साथ 275.90 रु पर है।
ये भी पढ़ें -
कितना है इश्यू का फ्लोर प्राइस
जोमैटो ने इस इश्यू के लिए फ्लोर प्राइस 265.91 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। कंपनी का शेयर इस समय 275.90 रु पर है। यानी मौजूदा भाव से 3.77 फीसदी का डिस्काउंट। कंपनी की शनिवार को एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, फंड जुटाने वाली समिति ने इश्यू के लॉन्च को पास कर दिया है।
99.7% से अधिक शेयरधारकों ने क्यूआईपी के जरिए 8,500 करोड़ रुपये का फंड जुटाने को मंजूरी दी, जिसका मकसद प्रतिस्पर्धी रैपिड कॉमर्स बिजनेस में जोमैटो की बैलेंस शीट को मजबूत करना है।
जोमैटो के पास घटा कैश
जोमैटो को फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल ने इस फैक्ट के बावजूद कि कंपनी मुनाफे में है, कैश रिजर्व बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। कंपनी के सीएफओ अक्षत गोयल ने कहा कि फंड जुटाने का साइज मार्केट स्थितियों से निर्धारित होगा।
30 सितंबर तक जोमैटो की कैश पॉजिशन 10,813 करोड़ रुपये थी, जो जून में 12,539 करोड़ रुपये से कम थी, जिसका एक कारण पेटीएम की इवेंट और टिकटिंग कंपनी का 2,048 करोड़ रुपये में खरीदा जाना था।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक क्यूआईपी इश्यू की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited