Zomato Tax Notice: जोमैटो को मिला 11.8 करोड़ रु का GST नोटिस, कंपनी ने किया अपील करने का ऐलान

Zomato Gets Tax Notice: जोमैटो ने शुक्रवार देर शाम शेयर बाजार को बताया कि कंपनी उचित प्राधिकारी के सामने इस आदेश के खिलाफ अपील दायर करेगी। शुक्रवार को बीएसई पर जोमैटो का शेयर 185.15 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 182.10 रु पर खुला और कारोबार के दौरान 190.95 रु तक ऊपर गया।

Zomato Gets Tax Notice

जोमैटो को मिला टैक्स नोटिस

मुख्य बातें
  • जोमैटो को मिला GST नोटिस
  • 11.8 करोड़ रु का है नोटिस
  • कंपनी करेगी अपील

Zomato Gets Tax Notice: ऑनलाइन ऑर्डर लेकर खाना पहुंचाने वाले प्लेटफॉर्म जोमैटो को जीएसटी अथॉरिटी से 11.82 करोड़ रुपये की टैक्स डिमांड और जुर्माना देने का आदेश मिला है। कंपनी को जुलाई 2017 से मार्च 2021 के बीच भारत के बाहर स्थित इसकी सब्सिडियरी कंपनियों को दी गई एक्सपोर्ट सर्विसेज के संबंध में यह नोटिस मिला। यह आदेश एडिशनल कमिश्नर, केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (GST), गुरुग्राम ने जारी किया। इसमें 5,90,94,889 रुपये की जीएसटी डिमांड के अलावा 5,90,94,889 रुपये का ब्याज और जुर्माना शामिल है।

ये भी पढ़ें -

NTPC Share Target: एनटीपीसी ने एक साल में कर दिया पैसा डबल, BUY करें या SELL, जानें ब्रोकरेज फर्म की सलाह

जोमैटो करेगी अपील

जोमैटो ने शुक्रवार देर शाम शेयर बाजार को बताया कि कंपनी उचित प्राधिकारी के सामने इस आदेश के खिलाफ अपील दायर करेगी। शुक्रवार को बीएसई पर जोमैटो का शेयर 185.15 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 182.10 रु पर खुला और कारोबार के दौरान 190.95 रु तक ऊपर गया।

अंत में जोमैटो का शेयर 4.05 रु या 2.19 फीसदी की तेजी के साथ 189.20 रु पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 1.64 लाख करोड़ रु है। इसके पिछले 52 हफ्तों का टॉप लेवल 199.75 रु और निचला लेवल 53.20 रु रहा है।

कैसा रहा शेयर का परफॉर्मेंस

  • बीते 5 कारोबारी सत्रों में ये 4.66 फीसदी गिरा है
  • एक महीने में ये शेयर 11.72 फीसदी मजबूत हुआ है
  • 2024 में अब तक ये शेयर 52 फीसदी चढ़ा है
  • 6 महीनों में ये 73.74 फीसदी फायदा करा चुका है
  • 1 साल में जोमैटो का शेयर 237.68 फीसदी चढ़ा है

डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited