Zomato Share And Q4 Result: जोमैटो को 175 करोड़ का मुनाफा, शेयर ने बनाया रिकॉर्ड फिर गिरावट के साथ बंद

Zomato Share And Q4 Result: जोमैटो के शेयर सोमवार को नतीजे से पहले 207.30 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। लेकिन फिर टूटकर यह 186.90 रुपये तक आ गया था। और बाजार बंद होने पर 2.31 फीसदी की गिरावट के साथ 196.65 रुपये पर बंद हुए।

ZOMATO SHARE AND RESULTS

Zomato Share And Q4 Result:ऑनलाइन ऑर्डर लेकर खाना पहुंचाने वाली कंपनी जोमैटो लिमिटेड ने बीते वित्त वर्ष (2023-24) की चौथी तिमाही में 175 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। कंपनी के लिए अच्छी खबर यह है कि न केवल उसने चौथी तिमाही में मुनाफा कमाया है, बल्कि पूरे वित्त वर्ष में उसे 351 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। वहीं अगर 2022-23 से तुलना की जाय तो उस अवधि में कंपनी को 971 करोड़ का शुद्ध नुकसान हुआ था। जबकि इसी अवधि के दौरान चौथी तिमाही में कंपनी को 188 करोड़ का शुद्ध नुकसान हुआ था। कंपनी के नतीजे से पहले जोमैटो के शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे। हालांकि नतीजों के ऐलान के बाद शेयर में गिरावट आई और वह सोमवार को 2.31 फीसदी की गिरावट के साथ 196.65 रुपये पर बंद हुए।

कंपनी का कैसा रहा प्रदर्शन

बीते वित्त वर्ष की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही 175 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 188 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ था। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 3,562 करोड़ रुपये रही। इससे एक साल पहले की इसी अवधि में यह आंकड़ा 2,056 करोड़ रुपये था।

मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 3,636 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले साल की इसी अवधि में 2,431 करोड़ रुपये था।पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में जोमैटो का एकीकृत शुद्ध लाभ 351 करोड़ रुपये रहा, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 971 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ था। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 12,114 करोड़ रुपये रही।

End Of Feed