Zomato Share Target: 10% से ज्यादा रिटर्न दे सकता है Zomato का शेयर, ब्रोकरेज फर्म ने दिया 210 रु का टार्गेट

Zomato Share Price Target: कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने जोमैटो पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज का मानना ​​है कि फूड डिलिवरी बिजनेस की रफ्तार काफी हद तक अच्छी बनी हुई है। इस सेगमेंट में बढ़ती प्रतिस्पर्धी के बीच, जोमैटो और बाजार हिस्सेदारी हासिल करने के लिए अच्छी स्थिति में है।

Zomato Share Price Target

10% से ज्यादा रिटर्न दे सकता है Zomato

मुख्य बातें
  • Zomato के शेयरों में कमाई का मौका
  • 210 रु है टार्गेट प्राइस
  • अभी 190.5 रु पर है शेयर

Zomato Share Price Target: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो का शेयर शुक्रवार को 1.90 प्रतिशत चढ़कर 190.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। शुक्रवार को कारोबार के दौरान ये 191.90 रु तक ऊपर गया, जो इसका आज तक का सबसे ऊंचा भाव है। जोमैटो का शेयर बीते एक महीने में करीब 18 फीसदी ऊपर चढ़ा है। आगे भी जोमैटो का शेयर फायदा कर सकता है। इसका शेयर 200 रु का स्तर पार कर सकता है। ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने जोमैटो के शेयरों में निवेश की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म को जोमैटो के रेवेन्यू में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है, जिसे ब्लिंकिट से सहारा मिलेगा।

ये भी पढ़ें -

Neem Leaf Powder: 50 हजार रु में शुरू हो जाएगा नीम पाउडर का बिजनेस, 1 किलो पर होगी 1000 रु की कमाई

बरकरार रखी BUY रेटिंग

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने जोमैटो पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज का मानना है कि फूड डिलिवरी बिजनेस की रफ्तार काफी हद तक अच्छी बनी हुई है। इस सेगमेंट में बढ़ती प्रतिस्पर्धी के बीच, जोमैटो और बाजार हिस्सेदारी हासिल करने के लिए अच्छी स्थिति में है।

कितना दिया टार्गेट

ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट के अनुसार, ब्लिंकिट का बिजनेस लगातार बढ़ रहा है, जो नए स्टोरों और ग्राहकों के जुड़ने का संकेत है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा हमने वित्त वर्ष 2025-26 में फूड डिलिवरी और ब्लिंकिट के जीएमवी (ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू) को अपग्रेड किया है। इसके नतीजे में नया शेयर टार्गेट 210 रुपये होगा, जो पहले 190 रु था। यानी इसका शेयर मौजूदा भाव से फीसदी से अधिक रिटर्न मिल सकता है।

डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited