Zomato से निकली अलीबाबा की अलीपे, कंपनी के शेयर 52 हफ्ते के टॉप पर पहुंचा
Zomato Share Price And Alipay Exit: अलीपे के शेयर बिक्री की खबर आने के बाद जोमैटो का शेयर बुधवार के कारोबारी सत्र में 52 हफ्ते के रिकॉर्ड लेवल के करीब पहुंच गया। कंपनी के शेयर बुधवार को 119.25 रुपये के हाई लेवल तक पहुंच गया ।
अलीपे की विदाई
Zomato Share Price And Alipay Exit:चीनी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा की सहयोगी कंपनी अलीपे सिंगापुर होल्डिंग ने Zomato से अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है। कंपनी ने बुधवार को ओपेन मार्केट में लेनदेन के जरिये ऑनलाइन मंच जोमैटो में अपनी पूरी 3.44 प्रतिशत हिस्सेदारी 3,337 करोड़ रुपये में बेच दी।अलीपे सिंगापुर होल्डिंग प्राइवेट ने बीएसई पर जोमैटो के 29.60 करोड़ से अधिक शेयर 31 किस्तों में बेचे। यह बिक्री औसतन 112.7 रुपये की कीमत पर की गई, जिससे कुल सौदा 3,336.75 करोड़ रुपये का हो गया। इसका असर यह हुआ कि कंपनी के शेयर बुधवार को 52 हफ्ते के टॉप पर पहुंच गए और बृहस्पतिवार को भी तेजी देखने को मिल रही है।
किसने खरीदे शेयर
BSE के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, अलीपे सिंगापुर होल्डिंग प्राइवेट ने कुल 29,60,73,993 शेयर बेचे। यह जोमैटो में उसकी 3.44 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर हैं।जोमैटो के शेयर खरीदने वालों में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड (एमएफ), बिड़ला एमएफ, मॉर्गन स्टेनली, इंडिया एकॉर्न आईसीएवी और गोल्डमैन साक्स (सिंगापुर) प्राइवेट भी शामिल हैं। हालिया सौदे के बाद अलीबाबा अपनी सहयोगी एंटफिन सिंगापुर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से गुरुग्राम स्थित कंपनी जोमैटो में 6.39 प्रतिशत हिस्सेदारी की मालिक है।
ऑल टाइम हाई पर पहुंचा शेयर
अलीपे के शेयर बिक्री की खबर आने के बाद जोमैटो का शेयर बुधवार के कारोबारी सत्र में 52 हफ्ते के रिकॉर्ड लेवल के करीब पहुंच गया। कंपनी के शेयर बुधवार को 119.25 रुपये के हाई लेवल तक पहुंच गया । उसके बाद उसमें थोड़ी गिरावट आई और शाम को 3.47% की तेजी के साथ 117.75 रुपये पर कंपनी के शेयर बंद हुए। इसके पहले मंगलवार को कंपनी के शेयर 113.80 रुपये पर बंद हुए थे । जोमैटो ने 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में 36 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ । इस अवधि में कंपनी की कमाई 71 प्रतिशत बढ़कर 2,848 करोड़ रुपये पहुंच गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited