Zomato Share Price Target: Zomato में 19% की तेजी,अब क्या करें, खरीदें-बेचें या होल्ड, जानें ब्रोकरेज ने क्या कहा

Zomato Share Price Target : जोमैटो का तीसरी तिमाही में मुनाफा ए253 करोड़ हो गया है। जो कि इसी तिमाही में पिछले साल केवल 2 करोड़ था। कंपनी को फूड बिजनेस, क्विक कॉमर्स और आउटगोइंग वर्टिकल में मोटे और बड़े आर्डर मिले हैं। जिसके बाद जोमैटो के शेयर 19 फीसदी तक बढ़ गया। पिछले 2 साल में ये सबसे बड़ी इंट्राडे बढ़त है।

जोमैटो शेयर प्राइस टारगेट

Zomato Share Price Target : हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन एक तरफ जहां शेयर बाजार में बड़ी गिरावट है, वहीं जोमैटो अलग ही कमाल दिखा रहा है। फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो का शेयर 19 फीसदी तक बढ़ गया। पिछले 2 साल में ये सबसे बड़ी इंट्राडे बढ़त है। शेयर शुक्रवार, 2 अगस्त को सुबह के कारोबार में करीब 19 प्रतिशत बढ़कर 278.45 की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। कंपनी द्वारा अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों (Zomato Q1FY25 Results) के ऐलान के दिन बाद शानदार तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि बाद में शेयर में थोड़ी गिरावट आई और दोपहर 12.25 बजे 10.81 फीसदी बढ़कर 259.40 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

क्यों है तेजी
फाउंडर दीपिंदर गोयल की कंपनी जोमैटो का तीसरी तिमाही में मुनाफा ए253 करोड़ हो गया है। जो कि इसी तिमाही में पिछले साल केवल 2 करोड़ था। कंपनी को फूड बिजनेस, क्विक कॉमर्स और आउटगोइंग वर्टिकल में मोटे और बड़े आर्डर मिले हैं, जिसका असर तिमाही नतीजों की कमाई पर भी पड़ा। इसके पहले गुरुवार को शेयर 2 प्रतिशत बढ़कर 234.10 रुपये पर बंद हुआ था।

Zomato Share Price Target

मजबूत तिमाही नतीजे के बाद ब्रोकरेज इस स्टॉक को लेकर बुलिश हैं। ऐसे में अधिकांश ब्रोकरेज फर्म ने कंपनी की मजबूत ग्रोथ और प्रोफिटेबिलिटी की संभावनाओं को देखते हुए स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है।
End Of Feed