Zomato To Expand Blinkit: अमेजन-फ्लिपकार्ट से मुकाबले को तैयार जोमैटो, ब्लिंकिट पर जोड़ेगी ढेरों ब्रांड

Zomato New Plan For Blinkit: जोमैटो अपने 10-मिनट डिलीवरी प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट पर कई नई कैटेगरियों में नए ब्रांड्स जोड़ने की तैयारी कर रही है। इससे जोमैटो अपने इस प्लेटफॉर्म का विस्तार करेगी और अमेजन-फ्लिपकार्ट जैसे बड़े ई-कॉमर्स दिग्गजों से मुकाबला करेगी।

जोमैटो ब्लिंकिट का विस्तार करेगी

मुख्य बातें
  • ब्लिंकिट का विस्तार करेगी जोमैटो
  • शामिल करेगी नए ब्रांड्स
  • अमेजन-फ्लिपकार्ट से होगा मुकाबला

Zomato New Plan For Blinkit: जोमैटो अपने 10-मिनट डिलीवरी प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट पर कई नई कैटेगरियों में नए ब्रांड्स जोड़ने की तैयारी कर रही है। इससे जोमैटो अपने इस प्लेटफॉर्म का विस्तार करेगी और अमेजन-फ्लिपकार्ट जैसे बड़े ई-कॉमर्स दिग्गजों से मुकाबला करेगी। कंपनी का प्लान खुद ही डायरेक्ट ब्रांडेड प्रोडक्ट की सोर्सिंग करना और अपने स्टॉक को मैनेज करना है। फिर कंपनी इन प्रोडक्ट को ब्लिंकिट के जरिए डिलिवरी करेगी। जोमैटो अपने फास्ट कॉमर्स कारोबार का विस्तार कर रही है। इसने कई कैटेगरियों के स्टॉक की इंवेंट्री बनाने के लिए कई इंडिविजुअल ब्रांड ओनर्स के साथ चर्चा की है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें -

संबंधित खबरें
End Of Feed