Zomato In Sensex: जोमैटो की होगी सेंसेक्स में एंट्री, शेयर में फायदा कराने का है दम ! चेक करें टार्गेट प्राइस

Zomato's Entry In Sensex: बीएसई ने शुक्रवार को ऐलान किया कि फूड डिलीवरी कंपनी का शेयर 23 दिसंबर को 30 शेयरों वाले सेंसेक्स पर जेएसडब्ल्यू स्टील की जगह लेगा। सेंसेक्स इंडेक्स पर जोमैटो की एंट्री के अलावा, 6 अन्य सिक्योरिटी बीएसई 100 इंडेक्स में अपनी जगह बनाएंगी।

सेंसेक्स में ज़ोमैटो की एंट्री

मुख्य बातें
  • जोमैटो की होगी सेंसेक्स में एंट्री
  • लेगी JSW STEEL की जगह
  • 2021 में आया था IPO

Zomato's Entry In Sensex: साल 2021 में निवेशकों ने कई न्यू एज डिजिटल कंपनियों को अपना IPO लॉन्च करते देखा। इनमें से एक फर्म दीपिंदर गोयल की अगुवाई वाली फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो रही। इसने जुलाई 2021 में अपना 9,375 करोड़ रुपये का IPO पेश किया था। 2021 में जोमैटो के आईपीओ को निवेशकों से शानदार रेस्पॉन्स मिला था। इसे 38.25 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था, जो पिछले 13 वर्षों में 5,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य वाले आईपीओ में सबसे अधिक रहा। अब NSE, BSE पर लिस्ट होने के 3 साल से अधिक समय बाद, ज़ोमैटो सेंसेक्स इंडेक्स में अपनी जगह बनाने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें -

किसकी जगह लेगी जोमैटो

बीएसई ने शुक्रवार को ऐलान किया कि फूड डिलीवरी कंपनी का शेयर 23 दिसंबर को 30 शेयरों वाले सेंसेक्स पर जेएसडब्ल्यू स्टील की जगह लेगा। सेंसेक्स इंडेक्स पर जोमैटो की एंट्री के अलावा, 6 अन्य सिक्योरिटी बीएसई 100 इंडेक्स में अपनी जगह बनाएंगी।

End Of Feed