Zomato In Sensex: जोमैटो की होगी सेंसेक्स में एंट्री, शेयर में फायदा कराने का है दम ! चेक करें टार्गेट प्राइस
Zomato's Entry In Sensex: बीएसई ने शुक्रवार को ऐलान किया कि फूड डिलीवरी कंपनी का शेयर 23 दिसंबर को 30 शेयरों वाले सेंसेक्स पर जेएसडब्ल्यू स्टील की जगह लेगा। सेंसेक्स इंडेक्स पर जोमैटो की एंट्री के अलावा, 6 अन्य सिक्योरिटी बीएसई 100 इंडेक्स में अपनी जगह बनाएंगी।
सेंसेक्स में ज़ोमैटो की एंट्री
- जोमैटो की होगी सेंसेक्स में एंट्री
- लेगी JSW STEEL की जगह
- 2021 में आया था IPO
Zomato's Entry In Sensex: साल 2021 में निवेशकों ने कई न्यू एज डिजिटल कंपनियों को अपना IPO लॉन्च करते देखा। इनमें से एक फर्म दीपिंदर गोयल की अगुवाई वाली फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो रही। इसने जुलाई 2021 में अपना 9,375 करोड़ रुपये का IPO पेश किया था। 2021 में जोमैटो के आईपीओ को निवेशकों से शानदार रेस्पॉन्स मिला था। इसे 38.25 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था, जो पिछले 13 वर्षों में 5,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य वाले आईपीओ में सबसे अधिक रहा। अब NSE, BSE पर लिस्ट होने के 3 साल से अधिक समय बाद, ज़ोमैटो सेंसेक्स इंडेक्स में अपनी जगह बनाने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें -
किसकी जगह लेगी जोमैटो
बीएसई ने शुक्रवार को ऐलान किया कि फूड डिलीवरी कंपनी का शेयर 23 दिसंबर को 30 शेयरों वाले सेंसेक्स पर जेएसडब्ल्यू स्टील की जगह लेगा। सेंसेक्स इंडेक्स पर जोमैटो की एंट्री के अलावा, 6 अन्य सिक्योरिटी बीएसई 100 इंडेक्स में अपनी जगह बनाएंगी।
इनमें जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, सुजलॉन एनर्जी, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पावर, संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल और पीबी फिनटेक शामिल हैं।
कब आया था IPO
जोमैटो के शेयर 2021 में 23 जुलाई को शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे। NSE पर इसकी लिस्टिंग 116 रुपये पर हुई थी, जो इसके आईपीओ प्राइस यानी 76 रुपये से 52.63 प्रतिशत प्रीमियम था। BSE पर लिस्टिंग प्राइस 115 रुपये था, जो 51.32 प्रतिशत अधिक था। लिस्टिंग के एक साल बाद यानी 2022 में, ज़ोमैटो के शेयरों में YTD आधार पर लगभग 60 प्रतिशत की गिरावट आई थी।
मगर इसके शेयर ने रिकवरी की।
शेयर के लिए BUY कॉल
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, जोमैटो का शेयर "3 से 4 साल में दोगुना होने की संभावना है"। स्टॉक पर 'ओवरवेट' होने का हवाला देते हुए, मॉर्गन स्टेनली ने ज़ोमैटो के लिए 355 रुपये का टार्गेट प्राइस निर्धारित किया है। शुक्रवार को बीएसई पर यह शेयर 264.15 रुपये पर बंद हुआ।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited