Zomato Share Target: फंड जुटाने की तैयारी में Zomato, शेयर खरीदने में है फायदा, मिला 325 रु का टार्गेट

Zomato Share Price Target: ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अपनी नई रिपोर्ट में भारत की प्रमुख फूड-टेक कंपनियों में से एक जोमैटो को BUY रेटिंग दी है। जोमैटो आरबीआई से एफआईआई (विदेशी निवेशक) होल्डिंग को 49 प्रतिशत पर सीमित करने के लिए आवेदन कर रही है।

जोमैटो जुटाएगी फंड

मुख्य बातें
  • Zomato के लिए BUY कॉल
  • 325 रु का है टार्गेट
  • फंड जुटाएगी कंपनी

Zomato Share Price Target: सोमवार को जोमैटो के शेयर में तेजी दिख रही है। करीब 3 बजे कंपनी का शेयर BSE पर 8.25 रु या 3.21 फीसदी की मजबूती के साथ 265.65 रु पर है। दीपेंद्र गोयल के नेतृत्व वाली जोमैटो ने हाल ही में घोषणा की है कि वह क्यूआईपी (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट) के जरिए नई फंडिंग जुटा रही है। इस फैसले को आश्चर्यजनक माना जा रहा है क्योंकि फूड डिलिवरी कंपनी के पास लगभग 1.2 बिलियन डॉलर (10000 करोड़ रु) की नकदी है। ऐसे में इसका शेयर खरीदने में फायदा है या नहीं, आगे जानिए ब्रोकरेज फर्म की राय।

ये भी पढ़ें -

Zomato में खरीदारी की सलाह (Zomato Share Buy or Not)

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अपनी नई रिपोर्ट में भारत की प्रमुख फूड-टेक कंपनियों में से एक जोमैटो को BUY रेटिंग दी है। जोमैटो आरबीआई से एफआईआई (विदेशी निवेशक) होल्डिंग को 49 प्रतिशत पर सीमित करने के लिए आवेदन कर रही है।

End Of Feed