होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Zomato Share: ब्लिंकिट के डिलीवरी चार्ज बढ़ाने से जोमैटो को मिलेगा फायदा, 200 रु के पार जाएगा शेयर ! जानें एक्सपर्ट की राय

Zomato Share Price Target: मार्केट एक्सपर्ट सोनी पटनायक ने जोमैटो के स्टॉक में निवेश की सलाह दी है। उन्होंने मौजूदा निवेशकों को जोमैटो के स्टॉक होल्ड करने की सलाह दी है। वहीं उनके अनुसार 176 रु का स्तर पार करने के बाद अब स्टॉक 200 रुपये के स्तर को भी पार कर सकता है।

Zomato Share Price TargetZomato Share Price TargetZomato Share Price Target

200 रु के पार जा सकता है जोमैटो का शेयर

मुख्य बातें
  • 200 रु के पार जा सकता है जोमैटो का शेयर
  • ब्लिंकिट के डिलीवरी चार्ज बढ़ाने से मिलेगा फायदा
  • 1 साल में 264 फीसदी आई मजबूती

Zomato Share Price Target: जोमैटो एक भारतीय मल्टी-नेशनल रेस्टोरेंट एग्रीगेटर और फूड डिलीवरी कंपनी है। इसकी शुरुआत 2008 में दीपिंदर गोयल और पंकज चड्ढा ने की थी। कंपनी का 'ब्लिंकिट' नाम से एक क्विक कमर्शियल वर्टिकल भी है जो इस समय चर्चा में है। इस बीच जोमैटो के शेयर में कई दिनों से तेजी बरकरार है। मंगलवार को भी ये बीएसई पर 4.88 फीसदी की तेजी के साथ 182.60 रु पर बंद हुआ। इसके शेयर में आगे और भी कमाई की संभावना है। एक मार्केट एक्सपर्ट ने जोमैटो के शेयर में निवेश की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें -

कहां तक जा सकता है शेयर

ईटी नाउ स्वदेश के साथ बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट सोनी पटनायक ने जोमैटो के स्टॉक में निवेश की सलाह दी है। उन्होंने मौजूदा निवेशकों को जोमैटो के स्टॉक होल्ड करने की सलाह दी है। वहीं उनके अनुसार 176 रु का स्तर पार करने के बाद अब स्टॉक 200 रुपये के स्तर को भी पार कर सकता है।

End Of Feed