Zomato Pure Veg Fleet: 24 घंटे से कम में जोमैटो का यू-टर्न, वापस ली ग्रीन ड्रेस, शाकाहारियों के लिए अलग रहेंगे डिलिवरी पार्टनर्स

Zomato Rolls Back Green Uniform: 'प्योर वेज फ्लीट' के अपने ऐलान के विरोध के बीच जोमैटो ने कहा है कि उसके सभी डिलीवरी पार्टनर लाल ड्रेस ही पहनना जारी रखेंगे। जोमैटो ने नई सर्विस के तहत शाकाहारियों को खाना पहुंचाने वालों के लिए हरे रंग की ड्रेस शुरू करने के अपने फैसले को वापस ले लिया है।

जोमैटो ने वापस ली हरी ड्रेस

मुख्य बातें
  • जोमैटो का यू-टर्न
  • वापस ली ग्रीन ड्रेस
  • शाकाहारियों के लिए रहेगा अलग फ्लीट

Zomato Rolls Back Green Uniform: 'प्योर वेज फ्लीट' के अपने ऐलान के विरोध के बीच जोमैटो ने कहा है कि उसके सभी डिलीवरी पार्टनर लाल ड्रेस ही पहनना जारी रखेंगे। जोमैटो ने नई सर्विस के तहत शाकाहारियों को खाना पहुंचाने वालों के लिए हरे रंग की ड्रेस शुरू करने के अपने फैसले को वापस ले लिया है। हालांकि कंपनी शाकाहारियों के लिए अलग फ्लीट (डिलिवरी पार्टनर्स का ग्रुप) बरकरार रखेगी, मगर उनके लिए भी लाल ड्रेस ही रहेगी।
ये भी पढ़ें -

सभी के लिए जारी रहेगी रेड ड्रेस

जोमैटो के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल के अनुसार कंपनी शाकाहारियों के लिए एक अलग फ्लीट जारी रखेगी। मगर इस फ्लीट में हरे रंग का उपयोग नहीं किया जाएगा। कंपनी ने ऐसा जमीनी अलगाव को खत्म करने के लिए किया है। कंपनी के सभी राइडर्स लाल ड्रेस पहनना ही जारी रखेंगे।
End Of Feed