'कचरे' में फंस गई Zomato, सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा; फिर करनी पड़ी ये कार्रवाई

Zomato Controversial Advertisement: जोमैटो (Zomato) को अपना खुद का एक विज्ञापन विवादित होने की वजह से वापस लेना पड़ा।

ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी Zomato ऐड

Zomato Controversial Advertisement: जोमैटो (Zomato) को अपना खुद का एक विज्ञापन विवादित होने की वजह से वापस लेना पड़ा। दरअसल विश्व पर्यावरण दिवस यानी 5 जून को कंपनी ने विज्ञापन जारी किया था, जिसकी कड़ी आलोचना हुई थी। दरअसल, इस विज्ञापन में फिल्म लगान में कचरा का किरदार निभाने वाले एक्टर आदित्य लखिया को कास्ट किया गया था। जिसमें आदित्य लखिया को एक कचरे के रूप में दिखाया गया है। अब इस विज्ञापन को सोशल मीडिया पर जातिवाद को बढ़ावा देना वाला बताया जा रहा है और इसकी खूब आलोचना हो रही है।

वेस्ट के यूज को बताया गया

लगान फिल्म में आदित्य लखिया ने 'कचरा' का किरदार निभाया है, जो कथित पिछड़ी जाति के समुदाय से ताल्लुक रखता है और भेदभाव और उत्पीड़न का सामना करता है। विज्ञापन यह दिखाने की कोशिश करता है कि किस तरह वेस्ट को टेबल, फूलदान, बॉम्बर जैकेट और तौलिये के रूप में फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है। इस ऐड में दिखाया गया है कि कैसे कचरे को रिसाइकल किया जा सकता है, ताकि पर्यावरण को नुकसान न हो।

End of Article
आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें

Follow Us:
End Of Feed