'कचरे' में फंस गई Zomato, सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा; फिर करनी पड़ी ये कार्रवाई
Zomato Controversial Advertisement: जोमैटो (Zomato) को अपना खुद का एक विज्ञापन विवादित होने की वजह से वापस लेना पड़ा।
ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी Zomato ऐड
वेस्ट के यूज को बताया गया
लगान फिल्म में आदित्य लखिया ने 'कचरा' का किरदार निभाया है, जो कथित पिछड़ी जाति के समुदाय से ताल्लुक रखता है और भेदभाव और उत्पीड़न का सामना करता है। विज्ञापन यह दिखाने की कोशिश करता है कि किस तरह वेस्ट को टेबल, फूलदान, बॉम्बर जैकेट और तौलिये के रूप में फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है। इस ऐड में दिखाया गया है कि कैसे कचरे को रिसाइकल किया जा सकता है, ताकि पर्यावरण को नुकसान न हो।
जबकि, आलोचना करने वालों का तर्क है कि फिल्म लगान में कचरा कथित पिछड़ी जाति से था। ऐसे में उसे विज्ञापन में लिटरल कचरे के रूप में दिखाए जाने का क्या मतलब है? सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि यह विज्ञापन पूरी तरह से असंवेदनशील और जातिवाद को बढ़ावा देने वाला है।
विवाद बढ़ता देख जोमैटो ने हटाया वीडियो
विवाद बढ़ता देख जोमैटो ने अब अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से इस वीडियो को हटा दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने बयान जारी किया है, जिसमें कहा, "विश्व पर्यावरण दिवस पर हमारा इरादा प्लास्टिक कचरे की क्षमता और रीसाइक्लिंग के फायदों के बारे में जागरूकता फैलाना था। हो सकता है कि अनजाने में इससे कुछ समुदायों और व्यक्तियों की भावनाओं को ठेस पहुंची हो। हमने वीडियो हटा दिया है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited