Zoom को मिला भारत में टेलीकॉम लाइसेंस, ग्राहकों को मिलेंगी ये सुविधाएं

Zoom Telecom Licence: ऑनलाइन मीटिंग के रूप में लोकप्रिय प्लेटफॉर्म कंपनी जूम वीडियो कम्युनिकेशंस (ZVC) को पूरे देश के लिये दूरसंचार लाइसेंस मिला है।

जूम

Zoom Telecom Licence: ऑनलाइन मीटिंग के रूप में लोकप्रिय प्लेटफॉर्म कंपनी जूम वीडियो कम्युनिकेशंस (ZVC) को पूरे देश के लिये दूरसंचार लाइसेंस मिला है। टेलीकॉम इंडस्ट्री में जियो का दबदबा है। भारत में जियो, VI और एयरटेल तीन बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर हैं। इनको अब Zoom से टक्कर मिल सकता है। अब जूम कंपनी एंटरप्राइज कस्‍टमर्स को टेलीफोन सेवा प्रदान करेगी। अमेरिकी बेस्ड ये कंपनी लोगो को पहले से ही एप और वेब पर वीडियो और वॉइस कॉल की सेवा प्रदान करती है। अब कंपनी को डिपार्टमेंट और टेलिकम्युनिकेशन की तरफ से टेलिकॉम सेवाओं के लिए भी लाइसेंस मिल चुका है जिसमें नेशनल लॉन्ग डिस्टेंस और इंटरनेशनल लॉन्ग डिस्टेंस कॉल शामिल हैं।

संबंधित खबरें

कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘जूम वीडियो कम्युनिकेशंस की इकाई जेडवीसी इंडिया को दूरसंचार विभाग से एकीकृत लाइसेंस मिला है। कंपनी को यह लाइसेंस पूरे देश में एनएलडी (नेशनल लॉन्ग डिस्टेंस) और आईएलडी (अंतरराष्ट्रीय लॉन्ग डिस्टेंस) पहुंच के साथ मिले हैं।

संबंधित खबरें

ग्राहक अनुभव को बढ़ाने पर होगा काम

संबंधित खबरें
End Of Feed