Zoom को मिला भारत में टेलीकॉम लाइसेंस, ग्राहकों को मिलेंगी ये सुविधाएं
Zoom Telecom Licence: ऑनलाइन मीटिंग के रूप में लोकप्रिय प्लेटफॉर्म कंपनी जूम वीडियो कम्युनिकेशंस (ZVC) को पूरे देश के लिये दूरसंचार लाइसेंस मिला है।
जूम
कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘जूम वीडियो कम्युनिकेशंस की इकाई जेडवीसी इंडिया को दूरसंचार विभाग से एकीकृत लाइसेंस मिला है। कंपनी को यह लाइसेंस पूरे देश में एनएलडी (नेशनल लॉन्ग डिस्टेंस) और आईएलडी (अंतरराष्ट्रीय लॉन्ग डिस्टेंस) पहुंच के साथ मिले हैं।
ग्राहक अनुभव को बढ़ाने पर होगा काम
इस लाइसेंस के साथ कंपनी भारत में काम कर रही बहुराष्ट्रीय कंपनियों तथा अन्य यूनिट्स को अपनी क्लाउड आधारित निजी शाखा एक्सचेंज (पीबीएक्स) सेवा- जूम फोन की पेशकश कर सकेगी। जेवीसी के महाप्रबंधक और प्रमुख (भारत तथा दक्षेस क्षेत्र) समीर राजे ने कहा, ‘‘जूम फोन के साथ भारत की कंपनियां और बहुराष्ट्रीय यूनिट्स अपने हिसाब से कार्य परिवेश तैयार करने के साथ कर्मचारियों के बीच अधिक सहयोग को बढ़ावा दे सकती हैं और ग्राहक अनुभव को बेहतर बना सकती हैं।’’पीबीएक्स उद्यमों के लिए एक स्थानीय टेलीफोन एक्सचेंज के रूप में काम करता है और कॉन्फ्रेंस कॉल सेवाओं के प्रबंधन में उनकी मदद करता है।
बयान में कहा गया है कि जूम फोन वित्त वर्ष 2023 में वैश्विक स्तर पर साल-दर-साल 100 प्रतिशत से अधिक बढ़ा, वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 5.5 मिलियन सीटों को पार कर गया। जूम अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार प्रदाताओं के साथ साझेदारी करता है और क्लाउड पीबीएक्स सेवा के साथ बंडल किए गए 47 देशों और क्षेत्रों में फोन नंबर और कॉलिंग प्लान पेश करता है।
कोरोनाकाल में खूब इस्तेमाल हुआ जूम
जूम (Zoom) ऐप्लिकेशन कोरोना के दौरान स्कूली बच्चों, ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों और सरकारों ने भी अपने इसका इस्तेमाल किया। इसमें आप आसानी से कई लोगों के साथ मीटिंग्स कर सकते हैं। इसकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए बाद में व्हॉट्सएप ने भी ग्रुप वीडियो कॉल के फीचर में सुधार किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited