Zydus Lifesciences Buyback: जाइडस लाइफसाइंसेज लाएगी बायबैक इश्यू, शेयरहोल्डर्स को 25% प्रॉफिट कमाने का मिलेगा मौका

Zydus Lifesciences Buyback Offer: जाइडस लाइफसाइंसेज के बोर्ड ने 59.7 लाख इक्विटी शेयरों के बायबैक को मंजूरी दी है, जो इसकी 0.59% हिस्सेदारी है। कंपनी कुल 600 करोड़ रु के शेयर वापस खरीदेगी।

जाइडस लाइफसाइंसेज का बायबैक इश्यू

मुख्य बातें
  • जाइडस लाइफसाइंसेज लाएगी बायबैक इश्यू
  • 25% प्रीमियम पर खरीदेगी शेयर
  • कुल 600 करोड़ रु के शेयर वापस खरीदेगी
Zydus Lifesciences Buyback Offer: जाइडस लाइफसाइंसेज लिमिटेड के बोर्ड ने बीते शुक्रवार को हुई अपनी बैठक में इक्विटी शेयरों के बायबैक को मंजूरी दे दी है। इक्विटी शेयरों के बायबैक का मतलब है कि कोई कंपनी अपने शेयरधारकों से अपने ही शेयर वापस खरीद लेती है। ये उन शेयरधारकों के लिए फायदा कमाने का मौका होता है, जिनसे बायबैक में शेयर खरीदे जाते हैं। क्योंकि कंपनियां शेयरों को मार्केट रेट के मुकाबले अधिक रेट पर खरीदती हैं। जैसे कि शुक्रवार को जाइडस लाइफसाइंसेज लिमिटेड का शेयर 805.6 रु पर बंद हुआ, मगर कंपनी ने 1005 रु के प्राइस पर बायबैक का ऐलान किया है। यानी जाइडस लाइफसाइंसेज के शेयरधारकों के पास करीब 25 फीसदी प्रॉफिट कमाने का मौका है।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें -
संबंधित खबरें
End Of Feed