Zydus Lifesciences Buyback: 29 फरवरी को खुलेगा जाइडस लाइफसाइंसेज का 'बायबैक इश्यू', जानिए कितना होगा फायदा

Zydus Lifesciences Buyback Offer: जाइडस लाइफसाइंसेज 1,005 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 600 करोड़ रुपये में 59.7 लाख शेयर अपने शेयरधारकों से फिर से खरीदेगी। जब कोई कंपनी शेयरधारकों से अपने शेयर वापस खरीदती है, तो इसे बायबैक कहते हैं।

Zydus Lifesciences Buyback Offer

जाइडस लाइफसाइंसेज बायबैक ऑफर

मुख्य बातें
  • जाइडस वापस खरीदेगी अपने शेयर
  • 600 करोड़ रु का लाएगी बायबैक इश्यू
  • बायबैक इश्यू में 1005 रु का है फ्लोर प्राइस

Zydus Lifesciences Buyback Offer: जायडस लाइफसाइंसेज 1,005 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 600 करोड़ रुपये में 59.7 लाख शेयर अपने शेयरधारकों से फिर से खरीदेगी। जब कोई कंपनी शेयरधारकों से अपने शेयर वापस खरीदती है, तो इसे बायबैक कहते हैं। इसका बायबैक इश्यू 29 फरवरी को खुलेगा। जायडस लाइफसाइंसेज ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि शेयर बायबैक ऑफर 6 मार्च 2024 को बंद होगा। कंपनी ने कहा कि इसने 1,005 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 59,70,149 शेयरों की बायबैक का प्रस्ताव रखा है।

ये भी पढ़ें -

Exicom Tele-Systems IPO: खुल गया एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स का आईपीओ, GMP दे रहा पैसा डबल करने के संकेत

होता है कमाई का मौका

इक्विटी शेयरों के बायबैक का मतलब है कि कोई कंपनी अपने शेयरधारकों से अपने ही शेयर वापस खरीद लेती है। ये उन शेयरधारकों के लिए फायदा कमाने का मौका होता है, जिनसे बायबैक में शेयर खरीदे जाते हैं। क्योंकि कंपनियां शेयरों को मार्केट रेट के मुकाबले अधिक रेट पर खरीदती हैं।

जैसे कि मंगलवार को जाइडस लाइफसाइंसेज लिमिटेड का शेयर बीएसई पर 946 रु पर बंद हुआ, मगर कंपनी ने 1005 रु के प्राइस पर बायबैक का ऐलान किया है। यानी जाइडस लाइफसाइंसेज के शेयरधारकों के पास प्रति शेयर 59 रु का प्रॉफिट कमाने का मौका है।

कितनी थी रिकॉर्ड डेट

जाइडस के बायबैक के लिए रिकॉर्ड डेट 23 फरवरी, 2024 तय की गई थी। यानी वे शेयरधारक, जिनके पास रिकॉर्ड डेट तक कंपनी के शेयर थे, वे बायबैक में हिस्सा लेने के एलिजिबल होंगे।

जाइडस लाइफसाइंसेज लिमिटेड (जिसे पहले कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड के नाम से जाना जाता था), एक प्रमुख भारतीय फार्मास्युटिकल कंपनी पूरी तरह से इंटीग्रेटेड ग्लोबल हेल्थकेयर प्रोवाइडर है। कंपनी की शुरुआत 1952 में श्री रमनभाई बी पटेल ने की थी, जो पहली पीढ़ी के बिजनेसमैन थे।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर बायबैक इश्यू की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited