Zydus Lifesciences Buyback: 29 फरवरी को खुलेगा जाइडस लाइफसाइंसेज का 'बायबैक इश्यू', जानिए कितना होगा फायदा

Zydus Lifesciences Buyback Offer: जाइडस लाइफसाइंसेज 1,005 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 600 करोड़ रुपये में 59.7 लाख शेयर अपने शेयरधारकों से फिर से खरीदेगी। जब कोई कंपनी शेयरधारकों से अपने शेयर वापस खरीदती है, तो इसे बायबैक कहते हैं।

जाइडस लाइफसाइंसेज बायबैक ऑफर

मुख्य बातें
  • जाइडस वापस खरीदेगी अपने शेयर
  • 600 करोड़ रु का लाएगी बायबैक इश्यू
  • बायबैक इश्यू में 1005 रु का है फ्लोर प्राइस
Zydus Lifesciences Buyback Offer: जायडस लाइफसाइंसेज 1,005 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 600 करोड़ रुपये में 59.7 लाख शेयर अपने शेयरधारकों से फिर से खरीदेगी। जब कोई कंपनी शेयरधारकों से अपने शेयर वापस खरीदती है, तो इसे बायबैक कहते हैं। इसका बायबैक इश्यू 29 फरवरी को खुलेगा। जायडस लाइफसाइंसेज ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि शेयर बायबैक ऑफर 6 मार्च 2024 को बंद होगा। कंपनी ने कहा कि इसने 1,005 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 59,70,149 शेयरों की बायबैक का प्रस्ताव रखा है।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें -
संबंधित खबरें
End Of Feed